सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं को सशक्त बनाने वाली महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिले और कोई भी महिला इस योजना से वंचित न रहे, इसके लिए आवश्यक है कि सभी नागरिकों का समय सीमा में समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी कराया जाए।
विस्तार से समीक्षा की
कलेक्टर ने टीएल बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को लाड़ली बहना योजना के लिए 25 तारीख के पूर्व समग्र पोर्टल पर महिलाओं की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय वार तथा जनपद वार किए जा रहे ई-केवाईसी की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आष्टा नगर पालिका के मु य नगर पालिका अधिकारी द्वारा धीमी गति से ई-केवाईसी किए जाने पर घोर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें 24 मार्च तक आष्टा नगर पालिका के अंतर्गत सभी महिलाओं की समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के निर्देश दिए।
समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को रबी फसल के रकबे का गुणवत्तापूर्ण सत्यापन का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि उनके अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सत्यापन नहीं किया जा रहा है, उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए। कलेक्टर ने जिला श्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में संबल योजना के प्रकरणों की जिलेभर की जानकारी एकत्र की जाए। ताकि जिन हितग्राहियों के भुगतान शेष रह गए हैं उनके लिए शासन से बजट की मांग की जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved