नालंदा (Nalanda)। बिहार (Bihar) के नालंदा में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात (Incident like Shraddha murder case of Delhi) को दोहराया गया है. पति ने अपने ही पत्नी के कई टुकड़े (several pieces of wife) कर दिए. फिर शव के टुकड़ों को पास के खेत में फेंक (throw body parts field) दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से महिला के सिर, हाथ-पैर, बाल समेत कई अंगों को बरामद कर लिया है. फिलहाल, डीएसपी के निर्देश पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मामले की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है।
मामला थरथरी थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव का है. यहां के रहने वाले नीतीश कुमार और उनकी पत्नी संगीता देवी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद धारदार हथियार से लाश के कई टुकड़े कर दिया और उन्हें पास के ही खेतों में फेंक दिया।
गांव से आरोपी पति हो गया फरार
मौके पर पहुंचे डीएसपी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जिस महिला के शव का टुकड़ा बरामद किया गया है, वह संगीता देवी का ही है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही मौत की खबर गांव वालों को लगी, वैसे ही आरोपी नीतीश गांव से भाग गया. लोगों का कहना है कि पति ने हैवानियत की हद पार कर दिया है।
ग्रामीणों से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप
घटना के बाद से ग्रामीण से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मचा है. मामले में हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शव के टुकड़े मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव के कई टुकड़ों को बरामद किया गया है।
आरोपी को पकड़ने के लिए बनी टीम
जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेजा जा रहा है. जांच के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. हत्या का शक मृतक के पति पर गया है और वह फरार है. फिलहाल, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved