नई दिल्ली: Apple का पहला स्टोर (first store) भारत में अगले महीने खुल रहा है. अब तक कंपनी भारत में ऑथराइज्ड रिटेलर्स और ऑनलाइन स्टोर (Authorized Retailers and Online Stores) के ज़रिए अपने प्रोडक्ट्स बेचती है. भारत का पहला ऐपल स्टोर मुंबई (Mumbai) में खुलेगा और इसके बाद दिल्ली में कंपनी अपना फ़्लैगशिप स्टोर ओपन करेगी. ग़ौरतलब है कि काफ़ी समय से भारत में ऐपल स्टोर ओपन होने की रिपोर्ट्स आती रही हैं, लेकिन अब ऐपल फैंस को कंपनी जल्द ही तोहफ़ा देने वाली है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ मुंबई और दिल्ली दोनों ही जगह पर कंपनी ने Apple Store के लिए फिटाउट तैयार कर लिया है. दावा ये भी किया जा रहा है कि मुंबई से पहले दिल्ली ऐपल स्टोर का फिटाउट फिनिश कर दिया गया है, लेकिन पहला स्टोर मुंबई में ही खुलेगा. मुंबई ऐपल स्टोर भारत में ऐपल का फ़्लैगशिप स्टोर होगा. हालाँकि ऐपल ने अब तक भारत में नए स्टोर ओपन करने की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. इसलिए अप्रैल में किस दिन ये स्टोर ओपन होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Apple Insider की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के ऐपल स्टोर 22,000 स्क्वॉयर फिट में फैला होगा. बताया जा रहा है कि मुंबई का ऐपल स्टोर Jio World Drive मॉल में होगा. दिल्ली में ऐपल स्टोर सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत में खुलेगा, लेकिन ये मुंबई वाले ऐपल स्टोर से कम एरिया में होगा. दिल्ली ऐपल स्टोर 10,000 स्कवॉयर फ़िट में होगा.
देखना दिलचस्प होगा कि भारत में पहला ऐपल स्टोर ओपन करने के लिए Tim Cook भारत आते हैं या नहीं. मुमकिन है लॉन्च के दौरान टिम कुक ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए जुड़ सकते हैं. ऐपल स्टोर्स में आम तौर पर दूसरे रिटेल स्टोर्स के मुक़ाबले कम प्रोडक्ट्स होते हैं, लेकिन ज़्यादातर हाई प्रोडक्ट्स यहाँ मिल जाएँगे जो दूसरी जगह नहीं मिलेंगे.
Apple स्टोर में यूज़र एक्सपीरिएंस पर ख़ास फ़ोकस रखा जाता है. हर कस्टमर्स की हैसल फ़्री एक्सीपिरएंस मिले इसके लिए कंपनी ख़ास तौर पर ऐसे लोगों को रखती है जो कस्टमर्स को प्रोडक्ट के बारे में बेहतर तरीक़े से बताएँ. देखने में Apple Store काफी ग्रैंड लगते हैं. आम तौर पर दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों के स्टोर्स ऐसे नहीं होते.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved