img-fluid

पगड़ी फाड़ी…बाल पकड़कर घसीटा और जमकर पीटा, कनाडा में भारतीय सिख स्टूडेंट पर हमला

March 20, 2023

कनाडा: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 21 साल के भारतीय सिख छात्र पर हमला हुआ है. अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की और पगड़ी फाड़ दी. बताया गया है कि छात्र के बाल पकड़कर फुटपाथ पर घसीटा गया है. छात्र का नाम गगनदीप सिंह है. उन पर उस समय हमला किया गया है जब वह रात के समय अपने घर जा रहे थे. घटना को लेकर पार्षद मोहिनी सिंह का कहना है कि उन्होंने जैसे ही इसके बारे में सुना वैसे ही वो गगनदीप से मिलने गईं.

मोहिनी सिंह के अनुसार, वह गगनदीप को देखते ही डर गईं क्योंकि उसे बोलने में भी परेशानी हो रही थी. वह केवल धीमी आवाज में ही बोल सकता था और वह अपना मुंह तक नहीं खोल पा रहा था. पिटाई के चलते उसकी आखें काफी सूज गईं और उसे काफी दर्द हो रहा है. पार्षद को बताया गया कि गगनदीप रात में किराने का सामान खरीदने के लिए बाहर गए हुए थे. लगभग साढ़े 10 बजे रात को घर लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि घर लौटते समय गगनदीप पर बस में 12 से 15 लोगों ने हमला कर दिया. ये सभी उपद्रवी बस में मौजूद थे और लगातार विग फेंक रहे थे. इस बात से नाराज गगनदीप ने उनसे कहा कि ऐसा मत करें नहीं तो वह पुलिस को बुला लेगा. हालांकि उपद्रवी नहीं माने और वे विग फेंकते रहे. आखिर गगनदीप बस से नीचे उतर गया. इसके बाद शरारती तत्व भी उसके पीछे ही बस से उतर गए.


गगनदीप सिंह पर हमले के बाद दहशत में छात्र
रिपोर्ट के अनुसार, पार्षद को बताया गया कि उपद्रवियों ने जैसे ही बस वहां से रवाना हुई वैसे ही गगनदीप को घरे लिया और उसको मारने के लिए टूट पड़े. उसे जमकर मारा और उसकी पगड़ी खींच ली. इसके बाद बाल पकड़कर घसीटा. उसे सड़क किनारे पड़ी गंदी बर्फ पर धेकल दिया और पगड़ी को अपने साथ ले गए. पगड़ी छीनना बहुत ही गलत बात है. उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्होंने कोई ट्रॉफी जीत ली है.

बर्फ में पड़े गगनदीप ने होश में आने के बाद अपने मित्र को कॉल किया. इसके बाद वह घटनास्थल पर आया और उसने 911 डायल किया. इस घटना से गगनदीप के दोस्त और बाहर के देशों के छात्र काफी डर गए हैं. उन्होंने बस स्टॉप पर एकत्रित होकर बताया है कि वे इस समय बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Share:

पास कराने के एवज में शिक्षक ने मांगी रिश्वत

Mon Mar 20 , 2023
शास. आईटीआई का मामला, वीडियो वायरल जबलपुर। माढोताल स्थित शासकीय आदर्श आईटीआई का एक मामला सामने आया हैं। जहां पर पदस्थ एक शिक्षिक द्वारा छात्रों से रूपयों की मांग की जा रही है। इस मामले का वीडिया तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जानकारी के मुताबिक आईटीआई कॉलेज में पदस्थ ट्रेनिंग ऑफिसर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved