नई दिल्ली। आईएसआई एजेन्ट व खालीस्थान समर्थक अमृत पाल (ISI agent and space supporter Amrit Pal) के नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की आशंका जताई जा रही है। अमृत पाल को आखरी बार उत्तरप्रदेश के उधम नगर में देखा था। बताया जा रहा है कि यह यहीं से नेपाल भागा और यहां से कनाडा भागने में सफल रहा। उधर पुलिस ने अमृत पाल की तलाश तेज करते हुए उसके 200 से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं देर रात अमृत पाल के चाचा हरजीतसिंह और ड्रायवर हरप्रीत सिंह ने जालंधर जिले नाकाडोर थाने में सरेंडर कर दिया है।
मानव बम तैयार कर रहा था अमृतपाल
खुफिया एजेंसी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अमृतपाल हथियारों को जमा करने और युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें मानव बम बनाने के लिए नशामुक्ति केंद्र चला रहा था।
भारतीय उच्चायोग पर हमला… खालिस्तानियों ने लंदन में तिरंगा उतारा
ऑस्ट्रेलिया के बाद खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय दूतावास पर हमला बोलते हुए यहां तिरंगे का अपमान किया है। खालिस्तानी समर्थकों ने दूतावास के परिसर में जमकर तोडफ़ोड़ मचाई और खालिस्तानी ध्वज फहरा दिया। घटना से नाराज भारत ने ब्रिटिश उच्चायुक्त को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने घटना को लेकर ब्रिटेन के राजनयिक को कड़ा संदेश दिया।
एकजुट हुआ सिख समाज…खालिस्तान समर्थकों को कामयाब नहीं होने देंगे
अमृतसर। देश की एकता के लिए सिख समाज एकजुट होगा। कल अमृतसर में हजारों की संख्या में एकत्रित हुए सिखों ने कहा कि हम पंजाब में खालिस्तान समर्थकों को कामयाब नहीं होने देंगे। सिख समाज ने सरकार से मांग की है कि वह अमृतपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved