• img-fluid

    भाई से झगड़ा चल रहा था, इसलिए लेट गया ट्रक के सामने

  • March 20, 2023

    इंदौर।  सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर ट्रक (Truck) में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। जो आरोपी ट्रक के सामने लेटा था, उसका उसके भाई (Brother) से झगड़ा चल रहा था और इसी झगड़े के चलते वह लगातार शराब (Liquor) पी रहा था। कल ट्रक में हुई तोडफ़ोड़ की खबर अग्निबाण ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी, जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ आरोपियों को हिरासत में लिया।


    ट्रक ड्राइवर गुरजीत सिंह राजस्थान से ट्रक में माल भरकर पुणे ले जा रहा था। लवकुश चौराहे से एयरपोर्ट रोड (Airport Road) के बीच उसके चलते ट्रक के सामने चार व्यक्ति खड़े हो गए। वो चिल्ला रहे थे कि उन पर ट्रक चढ़ा दो। गुरजीत ने ट्रक रोका तो चारों बदमाशों ने ट्रक में तोडफ़ोड़ की। गुरजीत ने पहले एरोड्रम और फिर बाणगंगा थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। अग्निबाण ने कल खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद बाणगंगा और एरोड्रम पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तोडफ़ोड़ किए ट्रक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर शैलेंद्र चौहान निवासी शक्ति नगर, सचिन ठाकुर निवासी अंबिकापुरी, उत्तम उर्फ छोटू निवासी अशोक नगर और राज मालाकार निवासी बाबू मुराई कॉलोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी शैलेंद्र ने बताया कि उसका भाई से झगड़ा चल रहा था और शराब के नशे में वह ट्रक के सामने लेट गया और ट्रक चढ़ाने का बोला था। उसके साथी उसे रोक रहे थे। चालक ने जैसे ही ट्रक रोका तो उन्होंने तोडफ़ोड़ कर दी। शैलेंद्र अपने कृत्य के लिए शर्मिंदा है। वह पुलिस से माफी मांगता नजर आया।


    कई मामलों में मौतें
    इंदौर। कनाडिय़ा क्षेत्र की रहने वाली पूजा नामक एक युवती को एसिड पीने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस पता लगा रही है कि उसने आत्महत्या के मकसद से एसिड पीया या फिर गफलत में। उधर सदर बाजार क्षेत्र के श्रीकांत के शव का भी एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है, ताकि मौत को लेकर स्थिति साफ हो। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि रामनगर के रहने वाले 55 वर्षीय गोवर्धन पिता झूमरलाल की पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई। उधर गांधी नगर पुलिस ने बताया कि 47 साल के दिनेश निवासी सांवेर की भी मौत हो गई। सभवत: उसने जहर खाया होगा।

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Mar 20 , 2023
    इस बार ज्यादा ही उड़ा राजनीति का रंग-गुलाल फाग उत्सव तो बहाना था। किसी को अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करना था तो किसी को बताना था कि हममें कितनी ताकत है। मौसम चुनाव का है, इसलिए किसी ने भी कसर नहीं छोड़ी। इस बार होली और रंगपंचमी के राजनीतिक रंग-गुलाल कुछ ज्यादा ही उड़ते रहे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved