• img-fluid

    नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ संसद में सोमवार को हासिल करेंगे विश्वास मत

  • March 20, 2023

    काठमांडू (kathmandu) । नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Prime Minister Pushpa Kamal Dahal in Nepal) ‘प्रचंड’ सोमवार दोपहर एक बजे संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे। संसद ने इस मामले पर कार्यसूची बना ली है। रविवार को प्रतिनिधि सभा के स्पीकर देवराज घिमिरे (Devraj Ghimire) ने संसद को इसकी जानकारी दी।

    आज संसद पहुंचे प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने मीडिया से बातचीत में विश्वास जताया कि विश्वास मत हासिल करने के दौरान उन्हें 100 फीसदी वोट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले विश्वास मत के दौरान 99.25 वोट मिले थे। उम्मीद है कि कल 100 फीसदी विश्वास मत हासिल होगा।



    उन्हें संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी, सीपीएन (यूएस), लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी, जनमत पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा, आम जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त है, इसलिए प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ विश्वास मत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं।

    सीपीएन (यूएमएल) और राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टी (आरपीपी) प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ के विरोध में हैं। इन दो दलों द्वारा सरकार को दिए समर्थन वापस लेने के बाद संविधान के मुताबिक प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ को विश्वास मत हासिल करना पड़ेगा।

    ‘प्रचंड’ विश्वास मत हासिल करने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी कर सकते हैं। चूंकि तीन सप्ताह से वह अकेले 16 मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।(हि.स.)

    Share:

    कांगो में चरमपंथियों ने की 22 लोगों की हत्या, नरसंहार में बढ़ सकती है संख्या

    Mon Mar 20 , 2023
    कांगो। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य से एक बार नरसंहार की खबर सामने आ रही है। कांगो के पूर्वी इटुरी और उत्तरी किवु प्रांतों में सिलसिलेवार हमलों में संदिग्ध चरमपंथियों ने कम से कम 22 लोगों की हत्या कर दी है। पूर्वी कांगो में वर्षों से हिंसा जारी है देश की सेना और संयुक्त राष्ट्र के शांति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved