• img-fluid

    2766 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी ने किया निरीक्षण

  • March 20, 2023

    • नवसाक्षरों की परीक्षा का निरीक्षण करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी

    आष्टा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु नव भारत साक्षरता अभियान अंतर्गत नवसाक्षरों के बुनियादी साक्षरता के मूल्यांकन हेतु 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नवसाक्षरों को साक्षर करने के लिए आष्टा विकासखंड में नवसाक्षरों के बुनियादी साक्षरता के मूल्यांकन हेतु रविवार 19 मार्च को परीक्षा आयोजित की गई । मूल्यांकन कार्य हेतु समस्त सामाजिक चेतना केंद्र के प्रधानाध्यापक द्वारा निरीक्षण कार्य किया गया। सभी 245 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3400 नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित होने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें कुल 1662 महिला व 1104 पुरुष कुल 2766 नवसाक्षर परीक्षा में सम्मिलित हुए ।



    19 मार्च को होने जा रही साक्षर भारत की परीक्षा में महिला- पुरुष उत्साह पूर्वक शामिल हुए। विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत और बीआरसीसी तरुण बैरागी ने शिक्षा के अधिकार एवं शिक्षा ग्रहण करने वाले व्यक्ति को होने वाले फायदे के बारे में समझाया। वहीं साक्षर भारत अभियान के तहत आयोजित परीक्षा के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर बीएसी फूलचंद सांकले , देवजी मेवाड़ा व हंसराज गांधी शिक्षक को दायित्व सौंपा गया।परीक्षा कार्यक्रम की मॉनिटरिंग अजब सिंह राजपूत विकास खंड शिक्षा अधिकारी, तरुण कुमार बैरागी विकासखंड स्रोत समन्वयक व अनिल कुमार श्रीवास्तव सहायक समन्वयक नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं समस्त जन शिक्षक द्वारा की गई।

    Share:

    विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर सैकड़ों नागरिकों का किया नेत्र परीक्षण

    Mon Mar 20 , 2023
    मरीजों को निशुल्क भोजन रहने व्यवस्था की जाएगी सीहोर। रविवार 19 मार्च को सीहोर के युवा नेता वार्ड क्रमांक 5 पार्षद राजीव गुजराती की पहल पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल सीहोर शाखा इंग्लिश पूरा ब्रांच के नेत्र चिकित्सक डॉ जितेंद्र पाठक एवं नेत्र सहयोगी अनीता सूर्यवंशी द्वारा सीहोर के युवा नेता राजीव गुजराती समाजसेवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved