प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यहां हत्याकांड का एक और CCTV सामने आया है. दरअसल, इस सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) के बम के हमले से घायल सिपाही राघवेंद्र लहूलुहान जमीन पर गिरा नजर आ रहा है. जहां आस-पास के लोगों में बमबाजी का डर दिखाई दे रहा है.उसके बाद फुटेज में आसपास के लोग सिपाही राघवेंद्र को उठाते दिखाई दे रहे है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,इस दौरान सिपाही राघवेंद्र का दाहिना हाथ पूरी तरह से उड़ गया. जिसके बाद आसपास के लोग सिपाही राघवेंद्र को उठाते दिखाई दे रहें हैं. ऐसे में पुलिस कर्मी हत्यारों से किस तरह जान बचाते हुए नजर आ रहा है. वहीं, फुटेज में उमेश पाल की पत्नी भी घर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहीं हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षा कर्मियों को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद सभी आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे. हालांकि, इस हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसके बाद से यूपी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान की थी.
इस हत्याकांड में मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने माफिया डॉन अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और 9 अन्य बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. जया पाल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506 और 120बी जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.
वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस केस में माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी शामिल है. जो कि, घटना के बाद से फरार चल रही हैं. हालांकि, अब तक यूपी पुलिस शाइस्ता को पकड़ नहीं पाई है. जिसके बाद पुलिस पुलिस ने उन पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved