img-fluid

राहुल गांधी ने कहा, लंदन में मेरा बयान देशद्रोही या सरकार के खिलाफ नहीं था

March 19, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन में दिए बयान पर सड़क से लेकर संसद तक में घमासान मचा हुआ है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University) में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि संसद में विपक्ष के माइक बंद कर दिए जाते हैं। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने राहुल को आड़े हाथों लिया है।

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने बयानों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। विदेश मंत्रालय की एक बैठक में उन्होंने लंदन में दिए अपने बयानों पर सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान एक व्यक्ति को लेकर था। सरकार या देश को लेकर नहीं था राहुल ने ये सफाई उस वक्त दी जब बीजेपी सांसदों ने लंदन वाले बयान का मुद्दा उठाया था।



दरअसल, भारत की G20 अध्यक्षता पर शनिवार (18 मार्च) को विदेश मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की मीटिंग हुई थी. यहां राहुल गांधी और विपक्ष के तमाम नेता मौजूद थे। इस दौरान बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी बहस भी हुई। बीजेपी ने राहुल के विदेश में दिए हुए बयानों को लेकर भी उनपर जमकर हमला बोला इसके बाद ही राहुल ने अपनी सफाई वाला बयान जारी किया।


राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उस तरह से बात नहीं की जिस तरह से सत्तारूढ़ भाजपा दावा कर रही थी। वहीं, बीजेपी के एक सांसद ने राहुल की टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि बैठक इस बारे में बोलने के लिए उपयुक्त मंच नहीं है। बैठक में मौजूद कुछ अन्य सांसदों ने भी यही कहा, जबकि विपक्षी नेताओं ने स्पष्टीकरण देने के राहुल गांधी के अधिकार का समर्थन किया. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईएएम जयशंकर ने भी गांधी से इस मंच पर इस मामले पर बात न करने को कहा।

वहीं बैठक में मौजूद एक बीजेपी सांसद ने बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि गांधी ने इस मंच का इस्तेमाल किया क्योंकि वह लंदन में अपनी टिप्पणी को लेकर संसद और जनता के बीच हुए विरोध के मद्देनजर जबरदस्त दबाव में आ गए थे। वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने राहुल के ‘भारतीय लोकतंत्र खतरे में है’ वाले बयान पर नाराजगी भी जताई। विदेश मंत्री जयशंकर ने बैठक के बाद की एक तस्वीर भी ट्वीट की।

Share:

MP Board Examination 2023: पेपर लीक मामले में प्राचार्य सहित 5 सस्पेंड, 3 गिरफ्तार

Sun Mar 19 , 2023
धार (Dhar)। धार जिले में बोर्ड परीक्षा (board exam) का दौर अंतिम चरण में है। इस बीच 17 मार्च को हुए अंग्रेजी का पेपर सोशल मीडिया (paper social media) पर वायरल होने के मामले में तूल पकड़ लिया है। अंग्रेजी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि अंग्रेजी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved