• img-fluid

    18 लाख की 94 किलो से ज्यादा डोंडा पौधे जब्त

  • March 20, 2023

    • पार्वती पुलिस को मिली बड़ी सफलता
    • 1 आरोपी को पकडऩे में मिली कामयाबी

    आष्टा। लहसुन प्याज की खेती के बीच में हो रही थी अफीम की अवैध खेती पार्वती थाना पुलिस ने मारा छापा लगभग 100 किलो क्यारियों में खड़ा माल किया जब जप्त माल जप्त, पार्वती थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी भी गिरफ्तार, शनिवार को एसडीओपी कार्यालय में शाम 5:00 बजे एक प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीओपी मोहन सारवान ने यह जानकारी दी। दरअसल आष्टा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पार्वती थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में एक कृषक के यहां पर लहसुन प्याज की हो रही खेती के बीच में दो-तीन क्यारियों में अफीम की अवैध खेती भी हो रही थी। मुखबिर से मिली सूचना पर पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श के नेतृत्व में पुलिस ने यहां छापा मारकर लहसुन प्याज की खेती के बीच में लगभग करीब 2 क्यारियों में खड़ी अफीम की अवैध खेती पुलिस ने जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया ।

    6500 पौधे अवैध मादक पदार्थ डोडा पौधे कुल 94 किलो 500 ग्राम जप्त
    प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो का व्यापार ,विक्रय , खेती व निर्माण करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए थाना पार्वती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग कर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर मादक पदार्थ अफीम डोडा की अवैध खेती कर व्यापार करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 6500 पौधे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा के कुल 94 किलो 500 ग्राम किमती करीबन 18 लाख रूपये के जप्त कर सफलता प्राप्त की है ।


    कार्रवाई में यह रहे शामिल
    कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श , लोक सिंह मरावी ,नागेन्द्र शर्मा , जगदीश , अंभुनाथ पांडे, अशोक , राजकुमार , रामबाबु, ज्ञानसिंह , अनिल , सोमपाल , राजकुमार , दुर्गाप्रसाद , अनिल , सचिन,गोविन्द , रंजना , रितु , हिरामणी, मानसिंह , आत्माराम व थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

    खेत में अवैध रूप से पौधे लगाकर आरोपी कर रहा था अफीम की खेती
    17 मार्च 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोपालपुर में तालाब की पाल के निचे बंदावला वाले कुंए के पास खेत में एक व्यक्ति अवैध रुप से मादक पदार्थ ओषधि का पौधा लगाकर खेती कर रहा है कि सूचना की तस्दीक हेतु वैधानिक कार्यवाही हेतु गोपालपुर रवाना हुए । मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी पार्वती बल के साथ ग्राम गोपालपुर में तालाब की पाल के नीचे बंदावला वाले कुंए के पास खेत पर पहुँचे जहां पर एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिससे खेत के बारे में पुछने पर स्वयं का होना बताया।

    4 वर्षों से कर रहा था खेती
    आरोपी के खेत में लहसून प्याज की खेती के बीच में दो तीन क्यारियों में गीला हरा मादक पदार्थ औषधि के पौधे लगा हुआ मिलने पर उक्त पौधे अफीम के पौधे जैसा होना पाया जाने से जो आरोपी से संबंध में पुछने पर अवैध रूप से खेती करना बताया । आरोपी के खेत से कुल 6500 पौधे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा के कीमती करीबन 18 लाख रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। नाम आरोपी – राजेन्द्र पिता हिम्मतसिंह जाति सैंधव उम्र 40 वर्ष नि. गोपालपुर थाना पार्वती जिला सीहोर।

    Share:

    2 दिवसीय निशुल्क शिविर का स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने किया शुभारंभ

    Mon Mar 20 , 2023
    इलाज कराने उमड़ा जनसमूह गुना। जिले के बमोरी विकास खण्ड अंतर्गत दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने शुभारंभ फतेहगढ़ में किया गया। शनिवार से से प्रारंभ स्वास्थ्य शिविर रविवार तक जारी रहेगा, बमोरी के फतेहगढ़ में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की पहल पर होने वाले दो दिवसीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved