• img-fluid

    PSL-2023: लाहौर ने लगातार दूसरे साल जीता खिताब, मुल्तान को 1 रन से हराया

  • March 19, 2023

    लाहौर (Lahore)। पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League- PSL) 2023 सीजन का खिताबी मुकाबला शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium, Lahore) में गत विेजता लाहौर कलंदर (Lahore Qalandar-LHQ) और गत उपविजेता मुल्तान सुल्तान (Multan Sultan-MS) के बीच खेला गया। इसमें लाहौर ने मुल्तान को 1 रन से हराकर लगातार दूसरा खिताब जीत लिया। लाहौर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 200/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मुल्तान की टीम 20 ओवर में 199/8 रन ही बना पाई।

    लाहौर को मिराज बेग (30) और फखर जमान (39) ने तेज शुरूआत दी, लेकिन 38 रन के कुल स्कोर पर मिराज आउट हो गए। उसके बाद अब्दुल्ला शफीक (65) ने तेजी से रन बनाते हुए स्कोर को 11 ओवर में 90 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद फखर भी आउट हो गए। आखिरी ओवरों में शाहीन अफरीदी ने 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर स्कोर 200 तक पहुंचा दिया। मुल्तान की ओर से उस्मा मीर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।


    शफीक ने मैच में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 60 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की दमदार पारी खेली। इससे पहले उन्होंने पेशावर जाल्मी के खिलाफ पहले मुकाबले में 41 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने क्रमश: 45, 15, 48, 7, 1, 2, 0 और 10 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे थे।

    201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान टीम को उस्मान खान (18) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (34) ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन चौथे ओवर में 41 के कुल स्कोर पर उस्मान आउट हो गए। उन्हें डेविड विसे ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद रिजवान ने राइली रूसो (52) के साथ स्कोर को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन इनके दोनों के आउट होने के बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम 199/8 रन ही बना पाई।

    रूसो ने इस मैच में 32 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। यह इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक रहा। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 बेहतरीन छक्के भी जड़े। इससे पहले उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ नाबाद 78, पेशावर जाल्मी के खिलाफ 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने पेशावर के खिलाफ ही 51 गेंदों में 121 रनों की शतकीय पारी खेली थी। उसमें उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के जड़े थे।

    लाहौर की ओर से कप्तान अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 51 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए। इसी तरह राशिद खान ने 4 ओवर में महज 26 रन खर्च कर रिजवान और रूसो के अहम विकेट चटकाए। इनके अलावा विसे ने 4 ओवर में 31 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया। इसी तरह हारिस रऊफ 4 ओवर में 49 रन खर्च कर कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।

    Share:

    देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.4 अरब डॉलर घटकर 560 अरब डॉलर पर

    Sun Mar 19 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में फिर गिरावट (fell again) आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 मार्च को समाप्त हुए हफ्ते में 2.4 अरब डॉलर (Decreased by $ 2.4 billion) घटकर 560 अरब डॉलर ($ 560 billion) रह गया है। इससे पिछले हफ्ते यह 1.5 अरब डॉलर बढ़कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved