गहलोत ही सीएम उम्मीदवार
नई दिल्ली। राजस्थान में अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे (Ashok Gehlot will be the chief ministerial candidate in Rajasthan)। कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम पर इसका ऐलान किया है, जिसमें लिखा है कि अगर चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो गहलोत ही मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस के इस फैसले से सचिन पायलट गुट को बड़ा झटका लगा है। इसके पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने कहा था कि राजस्थान में किसी को भी सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा। चुनाव के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। ऐसे में अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम पर खुलकर गहलोत को सीएम उम्मीदवार बताते हुए उनके नेतृत्व में राजस्थान में उपलब्धियों का जिक्र भी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved