• img-fluid

    किसी को असुविधा ना हो इस लिए लगाए जा रहे वार्डो मे शिविर

  • March 18, 2023

    • नपा ने वार्ड 13, 16 एवं 17 मे लगाए समग्र केवाईसी के शिविर

    आष्टा । शुक्रवार को शहर के कई वार्डों में नगरपालिका ने शिविर लगाकर लोगों को जानकारी दी शिविर में बड़ी संख्या में वार्ड वासी खासकर महिलाएं पहुंची और बहना योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही समग्र आईडी सहित अन्य जो भी कमियां थी उन्हें शिविर में ही पूरा किया गया । दरअसल सभी मातृशक्तियों को शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितेषी लाड़ली बहन योजना का लाभ प्राप्त करने मे कोई असुविधा ना हो इस हेतु नगरपालिका द्वारा प्रत्येक वार्ड मे शिविर लगाकर आपके दस्तावेजों मे सुधार का कार्य लगातार किया जा रहा हैस यह कार्य 25 मार्च से पहले पूर्ण होना है। ताकि सभी समयसीमा मे सम्बंधित योजना का फ़ार्म डालकर लाभ प्राप्त कर सके ।


    वार्ड क्रमांक 13 ,16 एवं 17 में लगा शिविर
    नगरपालिका द्वारा आज वार्ड क्रमांक 13- 16 एवं 17 मे नागरिको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुवे शिविर लगाए गए है स शिविर में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया की 25 मार्च तक नगर के सम्पूर्ण वार्ड मे शिविर के माध्यम से केवाईसी का काम किया जायेगा आप सभी शांतिपूर्वक समग्र आईडी मे सुधार का काम करवाकर योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवे स शिविर के दौरान महिलाओ की भीड़ बढ़ते देख वार्ड पार्षद अंजली चौरसिया ने सक्रियता दिखाते हुवे स्वयं ने मौर्चा संभाला और महिलाओ की समग्र आईडी की केवाईसी की ।

    शिविर में यह भी रहे मौजूद
    इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद अंजली चौरसिया, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाडा, गिरजा कुशवाह, विशाल चौरसिया, सुमित मेहता, दीपक सोनी, जितेन्द्र कुशवाह, तृप्ति सोनी आदि उपस्थित रही।

    Share:

    85 लीटर अवैध शराब सहित 2 सगे भाई रंगेहाथ गिरफ्तार

    Sat Mar 18 , 2023
    …उधर बलात्कारी भी पहुंचा सलाखों के पीछे एसपी के निर्देशन में राघोगढ़ पुलिस की सफलता गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध एक अभियान के रूप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है । इसके तहत गुना पुलिस द्वारा नशा माफियाओं पर एक के बाद एक कार्यवाहियां कर उन्हें उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved