• img-fluid

    ​​Delhi: खुद का गला काटकर सड़क पर दौड़ रहे युवक ने पुलिसकर्मी से छिनी पिस्तौल, चलाई गोलियां

  • March 18, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके (Shahdara area of ​​Delhi) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां नत्थू कॉलोनी चौक (Nathu Colony Chowk) के पास खुद ही चाकू से अपना गला काटकर (slit my own throat with a knife) सड़क पर भाग रहे एक युवक ने पुलिसकर्मी की पिस्तौल (Policeman’s pistol snatched) छीन ली गोलियां चलानी (start shooting) शुरू कर दीं। हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने भीड़ की मदद से बदमाश को धर दबोचा।

    शाहदरा इलाके में एक व्यक्ति ने खुद ही चाकू से अपना गला काट लिया और फिर हाथ में चाकू और पिस्तौल लेकर नत्थू कॉलोनी चौक के पास सड़क पर दौड़ने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान जनता और पुलिसकर्मियों द्वारा उसे काबू करने की कोशिश में एक एएसआई जितेंद्र पंवार के हाथ में चोट लग गई।


    दिल्ली पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान कृष्ण शेरवाल के रूप में हुई है। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उस युवक को काबू कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

    एक अधिकारी ने कहा, “16 मार्च को शाम 6:40 और 6:50 बजे मानसरोवर पार्क थाने में दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं कि एक व्यक्ति कृष्ण शेरवाल ने चाकू से अपना गला काट लिया था और नत्थू कॉलोनी चौक के पास हाथ में चाकू और पिस्तौल लेकर सार्वजनिक रूप से दौड़ रहा था और उसके उसने गोली भी चलाई थी।”

    अधिकारी ने कहा कि नत्थू कॉलोनी चौक पर जनता और पुलिस ने जब उस युवक को काबू पाने की कोशिश की तो हाथापाई में उसने एक पुलिस अधिकारी को घायल कर दिया और उसकी पिस्तौल छीन ली और एक राउंड गोली चला दी। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके कब्जे से पिस्तौल बरामद कर ली गई।

    पुलिस ने इस संबंध में आरोपी कृष्ण शेरवाल के खिलाफ एमएस पार्क पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 307, 394, 397, 186, 353 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि कृष्ण शेरवाल अपनी पत्नी से अलग हो गया था और किसी तरह के डिप्रेशन की स्थिति में था। इस समय एक अस्पताल में उपचाराधीन है। आगे की जांच चल रही है।

    Share:

    Rajasthan: CM गहलोत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2023 का चुनाव, कांग्रेस ने दिया मैसेज

    Sat Mar 18 , 2023
    जयपुर (Jaipur)। राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के नेतृत्व में ही 2023 का चुनाव (2023 election) लड़ा जाएगा। इसको लेकर कांग्रेस (Congress) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से बड़ा मैसेज (Big message from official Instagram) दिया गया है। AICC के इंस्टाग्राम पर “गहलोत फिर से” संदेश लिखा है। राजनीतिक विश्लेषक इसके अलग-अलग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved