नई दिल्ली (New Delhi) । OpenAI ने शुक्रवार को भारत (India) में चैटजीपीटी के सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Plus की घोषणा कर दी है। भारत में भी इसकी कीमत 20 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये रखी गई है। चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ यूजर्स को बेहतर और पहले से फास्ट सर्विस मिलेगी। कंपनी ने पहले से वैटलिस्ट के साथ सशुल्क सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए सुविधा को शुरू भी कर दिया है। बता दें कि हाल ही में ओपनएआई ने ChatGPT के नए वर्जन GPT-4 को भी पेश किया गया है। जो काफी सटीक जवाब दे रहा है।
ChatGPT Plus
कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन (ChatGPT Plus Subscription) प्लान की घोषणा की। ओपनएआई ने कहा, “अच्छी खबर! चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन अब भारत में उपलब्ध हैं। आज से ही आप GPT-4 सहित नई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।” बता दें कि इस एआई चैटबॉट को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया है और इसके बाद से ही यह काफी चर्चा में है।
Great news! ChatGPT Plus subscriptions are now available in India. Get early access to new features, including GPT-4 today: https://t.co/N6AiifcSXE
— OpenAI (@OpenAI) March 17, 2023
चैटजीपीटी प्लस प्लान में मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी ने नए सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ पहले से बेहतर और फास्ट सर्विस देने का वादा किया है। कंपनी ने सबसे पहले इस प्लान को अमेरिका में पेश किया था। पहले पेश किए गए सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ कंपनी ने कहा था कि वकीलों से लेकर भाषण लिखने वालों तक, कोडर से लेकर पत्रकारों तक, हर कोई चैटजीपीटी के कारण होने वाले व्यवधान को दूर करने के लिए इंतजार किया जा रहा था। कंपनी अब पेड सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Plus को पेश कर रही है, जिसमें यूजर्स को पहले से फास्ट सर्विस मिलेगी। सबसे पहले वैटलिस्ट के साथ सशुल्क सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को इसका लाभ दिया जा रहा है।
क्या फ्री में नहीं कर पाएंगे चैटजीपीटी का इस्तेमाल?
पहले की तरह चैटजीपीटी का फ्री में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। चैटजीपीटी प्लस प्लान उन यूजर्स के लिए जारी किया गया है, जो फास्ट और बेहतर सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं। चैटजीपीटी प्लस के साथ इसका फ्री वर्जन भी उपलब्ध है। यानी जो यूजर्स चैटजीपीटी प्लस प्लान नहीं लेना चाहते, वे भी इसके फ्री वर्जन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved