• img-fluid

    जिन्होंने आजादी की लड़ाई में रत्ती भर भी योगदान नहीं दिया, वो असली राष्ट्रद्रोही हैं : मल्लिकार्जुन खड़गे

  • March 17, 2023


    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर (On the Ruling BJP at the Center) हमला बोलते हुए कहा कि (Attacking that) जिन्होंने (Those Who) आजादी की लड़ाई में (In the Freedom Struggle) रत्ती भर भी (Even an Iota) योगदान नहीं दिया (Did Not Contribute), वो असली राष्ट्रद्रोही हैं (Are the Real Anti-Nationals) । खड़गे ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में रत्ती भर भी योगदान नहीं दिया, वो असली राष्ट्र विरोधी हैं। भाजपा भयावह बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई और ‘परम मित्र’ के घोटाले को छिपाने के लिए, इससे ध्यान भटकाने के लिये ये सब बातें कर रही हैं।


    उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, खुद मोदी जी 6-7 देशों में जाकर, विदेशी धरती पर जाकर बोले हैं कि ‘हिन्दुस्तान के लोग ये बोल रहें है कि हमने क्या पाप किया जो हम भारत में पैदा हुए’। मोदी जी ने भारत के नागरिकों का अपमान किया, आपको माफी मांगनी चाहिए। खड़गे ने कहा, ये जो जेपी नड्डा जी बोल रहे हैं। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। उनको मालूम होना चाहिये कि पीएम मोदी ने चीन में जाकर, अमरीका में जाकर, साउथ कोरिया में जाकर भारत के नागरिकों का अपमान किया।

    उन्होंने बीजेपी नेताओं द्वारा की जा रही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के माफी मानने की मांग का जवाब देते हुए कहा, मोदी जी को माफी मांगनी चाहिए। हमारा माफी मांगने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। जो व्यक्ति लोकतंत्र की बात करता है, उसपर चिंता जताता है, वो देश विरोधी नहीं हो सकता। वो सच्चा देशभक्त है। अगर संसद में राहुल गांधी को बोलने का मौका मिलेगा तो हम भाजपा के इन आरोपों का पुरजोर जवाब देंगे।

    गौरतलब है कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के चार केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान के लिए माफी मांगने की मांग कर चुके हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एक सांसद होने के नाते वो अपनी बात सदन में रखना चाहते हैं। लोकसभा अध्यक्ष उन्हें बोलने का मौका दें। इसके साथ ही विपक्ष के नेताओं ने शुक्रवार को संसद में गांधी प्रतिमा के सामने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी विरोध में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी अडानी मामले से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी पर हमला बोल रही है।

    Share:

    इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी वारंट को निलंबित किया

    Fri Mar 17 , 2023
    नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को शुक्रवार (17) को बड़ी राहत मिली. तोशखाना मामले में उनके गिरफ्तारी वारंट को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने निलंबित कर दिया है.
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved