नई दिल्ली (New Delhi) । अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने फिर कुछ ऐसा कहा जिसकी चर्चा हो रही है. उन्होंने कर्नाटक (Karnataka) में कहा कि मुझे कोई ऐसा शख्स चाहिए जो कि गर्व से कहे कि वो हिंदू है.
कर्नाटक के बेलगावी में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ”हमारे देश में बहुत सारे लोग हैं जो कि बहुत गर्व से बोलते हैं कि मैं मुसलमान हूं. बहुत सारे लोग गर्व से कहते हैं कि वो ईसाई है. इसको लेकर मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमें ऐसा भी व्यक्ति चाहिए जो कि गर्व से बोले कि वो हिंदू है.” उन्होंने आगे कहा कि यहां सुन रहा हूं कि लोग जय शिवाजी और भारत माता की जय बोल रहे हैं. ऐसे ही हमारा देश विश्व गुरु बनेगा.
‘कांग्रेस नई मुगल है’
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस दोबारा भारत को कमजोर करने का काम कर रही है. पहले मुगलों ने देश को दुर्बल किया था. कांग्रेस आज की नई मुगल है. राम मंदिर बनता है तो उन्हें आपत्ति होती है. आप क्या मुगल के बच्चे हैं?
पाकिस्तान का किया जिक्र
सरमा ने कहा कि एक समय दिल्ली के एक बादशाह ने दिल्ली में मंदिर तोड़ने की बात की थी, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार में राम मंदिर निर्माण की बात हो रही है. यह नया भारत है. पाकिस्तान कोई आतंकवादी यहां भेजता है तो हम उनको घर में घुसकर मारते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved