मुंबई (Mumbai) । अभिनेता राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) ने ग्लोबली धमाका किया है। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) निर्देशित फिल्म आरआआर ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि कई अवॉर्ड्स भी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका किया है और इस बीच फिल्म ने जापान में भी कमाल कर दिया है। आरआरआर, जापान (Japan) में सबसे अधिक कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।
जापान में भी चला आरआरआर का जादू…
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) निर्देशित फिल्म आरआरआर बीते साल 21 अक्टूबर को जापान में रिलीज हुई थी। फिल्म का कुल कलेक्शन जापान में 80 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आरआरआर, 202 में स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और उसे 31 आईमैक्स स्क्रीन्स मिली थीं। फिल्म जापान के कुल 44 शहरों में रिलीज हुई थी और उसे दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म 20 हफ्तों से सिनेमाघरों में चल रही है।
आलिया और अजय का कैमियो
बता दें कि फिल्म आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर (Ram Charan and Junior NTR) लीड रोल में थे और उनके दमदार परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीता। फिल्म ने देश के साथ ही साथ विदेश में भी दम दिखाया। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन का कैमियो भी देखने को मिला था। याद दिला दें कि आरआरआर से पहले राजामौली ने फिल्म बाहुबली से भी क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीता था। बाहुबली 2 ने इंडिया में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
आरआरआर के नाटु नाटु ने जीते ये खिताब…
गौरतलब है कि एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने ऑस्कर 2023 में ‘नाटु-नाटु’ के लिए ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी का अवॉर्ड जीता। वहीं आरआरआर ने पहली बार 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सॉन्ग’नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी का पुरस्कार अपने नाम किया। बता दें कि तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने स्वर दिया है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब ‘नाचना’ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved