img-fluid

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने 6 राज्यों को लिखा पत्र

March 16, 2023

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने छह राज्यों (six states) को पत्र लिखकर वायरल इंफेक्शन (viral infection) के चलते मामलों में अचानक आई बढ़ोतरी को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव (Union Health Secretary) ने बुधवार को महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक राज्यों से टेस्टिंग, ट्रीटिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन पर जोर (emphasis on vaccination) देने के निर्देश दिए हैं.

पत्र में कहा गया है, “ये ऐसे कुछ राज्य हैं जहां अधिक संख्या में मामले दर्ज किए जा रहे हैं जिनमें स्थानीय तौर पर संक्रमण फैलने का संकेत मिल रहा है और संक्रमण को रोकने के लिए जोखिम का आकलन कर और महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब तक मिली सफलता को खोए बिना उसके मुताबिक उपायों का पालन करने की जरूरत है.


पत्र में कहा गया है, “यह अहम है कि राज्य को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और संक्रमण के उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए चिंता की स्थिति पैदा होने से पहले कार्रवाई करनी चाहिए.” मंत्रालय ने पत्र में राज्यों को सूक्ष्म स्तर (जिला और कस्बों) पर कोविड की स्थिति की जांच करने और कोविड-19 के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक उपायों के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है.

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 754 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,92,710 हो गई है. देश में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 700 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,623 पर पहुंच गई है. देश में पिछले साल 12 नवंबर को संक्रमण के 734 दैनिक मामले सामने आए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,790 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,57,297 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

Share:

टाटा ग्रुप की कंपनी TCS के CEO गोपीनाथन ने दिया इस्तीफा, जानिए कीन्हे मिली ये जिम्मेदारी

Thu Mar 16 , 2023
नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस (TCS) के सीईओ राजेश गोपीनाथन (CEO Rajesh Gopinathan) ने इस्तीफा दिया है। गोपीनाथन के इस्तीफ के बाद कंपनी ने के. कृतिवासन (K. Kritivasan) को तत्काल प्रभाव से प्रभारी सीईओ नामित (CEO named) कर दिया है। टाटा समूह की कंपनी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। कृतिवासन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved