सीहोर। बहुजन समाजपार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर बुधवार को नगर के बाल बिहार मैदान पर विचार संगोष्ठी और जनसभा आयोजित की गई। जिसमें जिलेभर से बडी सं या में बसपा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन शामिल हुए। कार्यक्रम के मु य अतिथि प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश प्रभारी मप्र जियालाल अहिरवार, जोन प्रभारी विशेष अतिथि डॉ. सीएल वंशकार, जोन प्रभारी भोपाल सीएस बौद्ध, जोनप्रभारी ज्ञानेश्वर गजभिए शामिल रहे।
जनसभा को संबोधित प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार ने कार्यकर्ताओं को सकंल्प दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनाना है। भाजपा सरकार में आज लोग परेशान है, महिला, किसान चाहे युवा सभी जन दिक्कत में हैं किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या करने को विवश है। युवा बेरोजगार है, प्रदेश में महिला अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। दलित, आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और भाजपा नेता इनमें शामिल रहते हैं। भाजपा सरकार ऐसे लोगों को बढ़ावा देती है और उनका संरक्षण करती है। ऐसी सरकार को हम उखाड़ फेंकना और बहुजनों की सरकार लानी है। कहा कि कांशीराम साहब ने अपना पूरा जीवन बहुजनों को अधिकार दिलानें में लगा दिया। उनकी मेहनत और सर्मपण से आज एससी, एसटी और पिछड़े एक होकर साथ चल रहे हैं जिनको मनुवादी तोडऩे की साजिश करते रहते हैं। कांशीराम साहब के मिशन को आगे ले जाना है और बहुजन राज लाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रभारी जेपी दोहरे, जिला प्रभारी धर्मेंद्र बंशकार, जिला प्रभारी दिनेश राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष अनोखी लाल मालवीय, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष संजीव बौद्ध, कोषा अध्यक्ष नवीन भैरव, जिला महासचिव नर्सिंग भारती, लक्ष्मी नारायण अहिरवार, बंटी जाटो, हरिओम बौद्ध, मनोज पाटीदार, धनराज थरेले, राकेश बौद्ध अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
फोटो-09
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved