• img-fluid

    रॉयल एनफील्ड के लिए मुसीबत बनेगी हार्ले डेविडसन की ये नई बाइक, इन खूबियों से है लैस

  • March 15, 2023

    नई दिल्ली: प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने अब तक की सबसे सस्ती बाइक पेश कर दी है. इसमें 350 cc इंजन दिया गया है और इसका नाम एक्स350 रखा गया है. ये बाइक लुक के मामले में कंपनी की स्पोर्टस्टर एक्सआर1200एक्स की तरह दिखती है, जिसे कंपनी बंद कर चुकी है. इस बाइक में दी गयी गोल हेडलैंप क्लासिक लुक देने का काम करती है. नई बाइक में टियर-ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक देने के साथ-साथ इसका पीछे का लुक भी काफी शानदार है. इस बाइक के भारत में आने पर रॉयल एनफील्ड की मुश्किलें बढ़ना लाजमी है.

    हार्ले की इस नई बाइक में एलईडी हेडलैंप, टेल लाइट के साथ साथ फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क, रियर-एंड पर मोनो-शॉक मौजूद हैं. इसके अलावा इसके ब्रेक में चार-पिस्टन कॉलिपर्स के साथ सिंगल डिस्क अप-फ्रंट और सिंगल-पिस्टन कॉलिपर के साथ सिंगल डिस्क दी गयी है. इस बाइक का वजन 180 किग्रा है.

    एक्स350 इंजन : नई एक्स350 स्पोर्ट्स बाइक में 353 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 36.2bhp की अधिकतम पावर और 31NM का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है. भारत में इतनी दमदार इंजन वाली बाइक की बिक्री रॉयल एनफील्ड के द्वारा भी की जाती है.


    कीमत : हार्ले ने अभी अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को चीन में पेश किया है. जिसकी कीमत 33,000 युआन (लगभग 3.93 लाख भारतीय रुपये) है. हार्ले डेविडसन ने अपनी इस बाइक को चीनी कंपनी क्यूजे मोटर्स के साथ मिलकर तैयार किया है. क्यूजे मोटर्स बेनेली के मालिकाना हक वाली कंपनी है, जो पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी बाइक की बिक्री कर रही है.

    भारत में कब देगी दस्तक? : भारत में इस बाइक की बिक्री के लिए हार्ले डेविडसन हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलाकर इसकी बिक्री करने पर काम कर रही है, लेकिन अब तक कंपनी की तरफ से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस बाइक की एंट्री जल्दी ही होगी.

    Share:

    दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर रोक दिया अडाणी मुद्दे पर 17 विपक्षी दलों के संयुक्त मार्च को

    Wed Mar 15 , 2023
    नई दिल्ली । अडाणी के मुद्दे पर (On Adani Issue) केंद्र को घेरने के लिए (To Circle the Center) बुधवार को 17 विपक्षी दलों द्वारा संयुक्त रूप से (By 17 Opposition Parties Jointly) संसद भवन से प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर तक (From Parliament House to the Office of ED) निकाले मार्च (March) को दिल्ली पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved