मुंबई (Mumbai)। विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League-WPL) 2023 के 12वें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants-GG) को 55 रन से हरा दिया। जीत के साथ ही मुंबई ने WPL 2023 के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। टीम की लीग में यह लगातार पांचवीं जीत है। दूसरी ओर गुजरात की यह 5 मैचों में चौथी हार है, टीम 2 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर (51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 163 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुजरात टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 107 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज और नेट साइवर ब्रंट ने 3-3 विकेट लिए।
गुजरात टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर सोफिया डंकले (0) के रूप में पहला विकेट खो दिया। इसके बाद भी नियमित अंतराल में टीम विकेट खोती रही और अंत तक नहीं उबर सकी। मेघना (16), एश्ले गार्डनर (8), हेमलता (6), स्नेह राणा (20) और किम गार्थ (8) टीम को मंझदार में छोड़कर चलती बनीं। हरलीन ने 3 चौकों की मदद से 23 गेंदों में 22 रन बनाते हुए कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।
मुंबई ने पारी के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (0) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (44) और ब्रंट (36) ने 62 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। इसके बाद टीम की ओर से दूसरी बड़ी साझेदारी (51 रन, 29 गेंद) कप्तान हरमनप्रीत और अमेलिया केर (19) के बीच हुई जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।
हरमनप्रीत ने मंगलवार को WPL में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। इससे पूर्व उन्होंने गुजरात और यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ भी अर्धशतक जमाए थे। उन्होंने 170.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जमाए। WPL 2023 में अब तक 5 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 90.00 की औसत के साथ कुल 180 रन (लीग में पांचवें सर्वाधिक) बनाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved