नई दिल्ली । ऑस्कर पुरस्कार पर चर्चा के बीच (Amidst the Discussion on the Oscar Award) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) की बात पर (On the Words of) पूरा सदन (Whole House) ठहाकों से गूंज उठा (Echoed with Laughter) । नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर पुरस्कार मिला है, इस पर पूरे भारत में ख़ुशी मनाई गई। संसद में भी ऑस्कर पुरस्कार की गूंज सुनाई दी है। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स को मिले ऑस्कर पुरस्कार के लिए बधाई दी। तमाम नेताओं ने अपनी बात रखी, लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसी बात कह दी जिस पर पूरा सदन ठहाका मारकर हंस पड़ा।
राज्यसभा में पीयूष गोयल ने कहा कि एलिफेंट व्हिस्पर्स को दो महिलाओं ने बनाया है। हमारे लिए गौरव की बात है कि आरआरआर के स्क्रिप्ट राइटर वीवी प्रसाद हमारे सदन के मेंबर हैं। पीयूष गोयल के इस बयान के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुटकी ली। उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार मिलने को देश के लिए गर्व के पल बताया और कहा कि दोनों साउथ से जुड़ी हुई हैं, इस पर हम सभी को गर्व है।
इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसके साथ ही हमारा रूलिंग पार्टी से निवेदन है कि उनको क्रेडिट नहीं लेनी चाहिए कि हमने लिखा, हमने निर्देशन किया या मोदीजी ने इस फिल्म का निर्देशन किया। ये पूरे देश के लिए एक उपलब्धि है। मल्लिकार्जुन खड़गे की इस बात पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। सभापति समेत वहां मौजूद लगभग सभी मेंबर हंसते दिखाई दिये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved