जबलपुर। जिला अदालत के अधिवक्ताओं ने सोमवार को प्रतिवाद दिवस मनायाए जो आज मंगलवार को भी जारी रहेगा। इस आंदोलन में डीआरटी बार, सिहोरा बार, पाटन बार भी कूद पड़े हैं। यहां पैरवी करने वाले अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरत रहकर जिला बार जबलपुर के आह्वान के समर्थन में प्रतिवाद दिवस मना रहे हैं। उक्त जानकारी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी और सचिव राजेश तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि मप्र उच्च न्यायालय ने तीन माह के भीतर 25 पुराने प्रकरण हर हाल में निराकृत करने का फरमान जारी किया है।
जिसके बाद पुराने प्रकरणों को युद्धस्तर पर सूचीबद्ध कर निर्धारित समयावधि में निराकृत करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए। इससे संबंधित मामलों के अधिवक्ता और पक्षकार भारी दबाव में आ गए। यही हाल संबंधित अदालतों और न्यायाधीशों का भी हो गया। वे रोजाना के सामान्य कामकाज के समानांतर इस विशेष लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में जुटने की वजह से मानसिक रूप से अत्यधिक तनावग्रस्त हो गए हैं। इस दौरान जिला बार उपाध्यक्ष अखिलेश चौबे, ज्योति राय, संयुक्त सचिव यतेंद्र अवस्थी, कोषाध्यक्ष अजय दुबे, अमित कुमार साहू आदि अन्य उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved