उज्जैन । सहज योग की संस्थापिका श्री माताजी निर्मला देवी के 100 वे जन्मदिवस के अवसर पर पूरे विश्व में कार्यक्रम हो रहे हैं तथा उज्जैन में 16 मार्च को चैतन्य रथ आ रहा है । पूरे दिन सहज योग ध्यान के कार्यक्रम होंगे एवं एक शोभायात्रा रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी । जानकारी देते हुए परम चैतन्य रथ यात्रा के प्रदेश प्रभारी महेन्द्र व्यास उज्जैन प्रभारी शैलेंद्र कुल्मी एवं प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व श्रीमताजी निर्मला देवीजी की जन्म स्थली छिंदवाड़ा से तीन रथ पूरे देश में सहज योग का प्रचार प्रसार करने एवं नए साधकों को आत्म साक्षात्कार देने के उद्देश्य से रवाना हुए थे और पूरे वर्ष इन तीन चैतन्य रथों द्वारा ना केवल भारत में वरन नेपाल में भी प्रचार प्रसार कर भ्रमण किया गया । छिन्दवाड़ा में 19 से 22 मार्च तक श्रीमताजी का 100 वा जन्म उत्सव महोत्सव मनाया जा रहा है एवं पूरे वर्ष भ्रमण कर तीनों रथ एक साथ 18 मार्च को वहाँ पहुँचेंगे। एक चैतन्य रथ 16 मार्च को सुबह 9 बजे बडऩगर रोड से उज्जैन पहुँचेगा । इसके बाद मुल्लापुरा, चिंतामन गणेश मंदिर सिंधी कॉलोनी चौराहा, फ्रीगंज घंटाघर, कोयला फाटक चौराहा, निकास चौराहा बुधवारिया में आत्मसाक्षात्कार के कार्यक्रम होंगे और आम लोगों को सहज योग ध्यान की विधि बतायी जाएगी तथा परम चैतन्य की अनुभूति कराई जाएगी।
उज्जैन में सहज योग के साप्ताहिक ध्यान केंद्र
संख्या राजे धर्मशाला देवास गेट प्रति रविवार, 140, सेठी नगर प्रति रविवार, भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल महानंदा नगर मंगलवार, सरस्वती शिशु मंदिर गुरुवार, राम निवास लक्कड गंज शुक्रवार, पीसी गुप्ता का निवास बहादुर गंज शनिवार।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved