img-fluid

अन्नदूत योजना में 25 लाख के लिए केवल 4 युवाओं के आवेदन मिले

March 14, 2023

  • – 18 से 45 वर्ष के युवाओं को 7 साल का लाभ
  • – उचित मूल्य की दुकानों पर अब राशन पहुंचाएंगे युवा
  • – 25 लाख का 7 मैट्रिक टन क्षमता वाला ट्रक खरीदने के लिए सहायता
  • – अन्नदूत बनाकर दिलाएंगे रोजगार, 24 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

इंदौर (Indore)। युवाओं को रोजगार (youth employment) दिलाने के लिए सरकार द्वारा 25 लाख रुपए में 7 मैट्रिक टन क्षमता वाला ट्रक दिलाने की पहल पर इंदौर में केवल चार युवाओं ने रुचि दिखाते हुए रजिस्ट्रेशन कराया है। युवाओं को अन्नदूत बनाने की योजना के तहत उन्हें रोजगार दिलाने और उचित मूल्य राशन की दुकानों तक राशन पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना के तहत युवाओं को वाहन खरीदने के लिए 25 लाख रुपए तक की सहायता दी जा रही है, जिसके लिए इंदौर जिले में योजना की जानकारी के अभाव में केवल चार आवेदन पहुंचे हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू के अनुसार एमपी ऑनलाइन पर जाकर 24 मार्च तक युवाओं को आवेदन ऑनलाइन करने होंगे।


योजना के लिए आवेदक को संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी होना तथा उसकी आयु 18-45 वर्ष के बीच और 8वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। नियमों में आवेदक के पास हैवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थायी वैध लाइसेंस होना भी अनिवार्य किया गया है। हितग्राही को वाहन खरीदने के लिए 7 साल का लोन दिलाया जाएगा। इसके लिए तीन प्रतिशत वार्षिक की दर से अनुदान सवा लाख रुपए दिया जायेगा। विभाग के अनुसार हितग्राही को खाद्यान्न मात्रा एवं दूरी के अनुसार 45 से 65 रुपए प्रति क्विटंल परिवहन एवं हैंडलिंग खर्च दिया जाएगा। राशन सामग्री के परिवहन हेतु हितग्राही से सात वर्ष के लिए अनुबंध किया जाएगा। जिन दिनों में वाहन का उपयोग राशन पहुंचाने के लिए नहीं किया जाएगा, उस दौरान वाहन मालिक अन्य उपयोग में वाहन का उपयोग कर सकेंगे।

Share:

दंपति हादसे का शिकार, गर्भवती की मौत, ऑपरेशन कर बच्चा जिंदा निकाला

Tue Mar 14 , 2023
इन्दौर। वैसे तो एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में लापरवाही के किस्से रोज सुनने को मिलते हैं, लेकिन एक गर्भवती घायल महिला को बचाने में यहां डॉक्टरों ने एड़ी-चोटी का दम लगा दिया। हालांकि महिला को वे नहीं बचा पाए, लेकिन उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को आपरेशन कर सकुशल बाहर निकाला गया। खरगोन जिले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved