शाजापुर। गुजरात एटीएस (gujarat ats) ने आसाराम बापू (asaram bapu) और उसके बेटे नारायण सांई के लिए काम करने वाले सुनील उर्फ शैलेंद्र साहू को शाजापुर (shajapur) के अकोदिया गांव से गिरफ्तार (arrested) किया है, जिसने वर्ष 2014 में आसाराम बापू (asaram bapu) और नारायण सांई (narayan sai) केस के किसी फरियादी पर जानलेवा हमला किया था। वह काफी लंबे समय से फरार था। सुनील के खिलाफ गुजरात में प्राणघातक हमले का केस दर्ज है। कई साल से उसकी तलाश थी। सुनील आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में किसी गोशाला में काम करने लगा था। वह गोशाला के लिए ही भूसा लेने अकोदिया क्षेत्र के ग्राम कैथलाय आया था। गुजरात एटीएस ने पूरी कार्रवाई को अतिगोपनीय रखा। एटीएस ने आरोपित तक पहुंचने के बाद ही अकोदिया थाना पुलिस को सूचना दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।।
आसाराम के आश्रम पर करता था काम
आरोपी सुनील आसाराम बापू (asaram bapu) के आश्रम पर ही काम करता था। उस पर आसाराम बापू या नारायण सांई की शिकायत दर्ज कराने वाले किसी फरियादी पर जानलेवा हमला करने का मामला वर्ष 2014 में गुजरात के थाने में दर्ज हुआ था। इसी मामले में एटीएस टीम उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी मूलरूप से भोपाल का निवासी बताया जा रहा है। चर्चा है कि वह सुसनेर में भी रहा है। अकोदिया थाना प्रभारी अरविंद तोमर ने बताया कि अकोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम कैथलाय से गुजरात एटीएस टीम सुनील उर्फ शैलेंद्र साहू नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर गई है। टीम ने हमें बताया कि सुनील पर प्राणघातक हमले का केस दर्ज है। इसी मामले में उसकी टीम तलाश कर रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved