• img-fluid

    कोटवारों ने सड़क पर शिवराज मामा से मांगी भीख

  • March 14, 2023

    • कोटवार संघ ने जिंदाबाद के लगाए नारे

    सीहोर। सैकड़ों कोटवारों ने सोमवार को बस स्टेंड स्थित टाउनहाल के पास सड़क पर झोली फैलाकर जनता से भीख मांगी। शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाने और पूर्वजों को दी गई जमीनों का मालिकाना हक दिए जाने की मांग के प्रति सरकार के अडिय़ल रवैये को लेकर मानव श्रंृखला बनाकर विरोध भी दर्ज कराया। कोटवारों ग्राम चोकीदारों ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। मामा तेरे राज में कटोरा हमारे हाथ में, कोटवार संघ जिंदाबाद जैसे नारे भी लगाए गए।

    नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की
    मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय ने कहा की कामबंद हड़ताल में शामिल होकर जिले के 1046 ग्राम चौकीदार आवाज बुलंद कर रहे है इधर कोटवारों की हड़ताल से 18 विभागों के जमीनी स्तर के सैकड़ों काम प्रभावित हो रहे है। पुलिस थानों और तहसील कार्यालयों सहित चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका कोटवार निभाते है बावजूद इस के सरकार अपने ही कोटवार को तब्बजों नही दे रही है जिस कारण प्रदेश भर के कोटवारों में सरकार के प्रति आस्र5ोश बना हुआ है।


    मानव श्रंृखला बनाई
    हम अपने जायज मांगों के प्रति सजग है शनिवार को धरना स्थल पर मुर्गा बनकर विरोध दर्ज कराया था। सोमवार को प्रतिदिन 12 रू में काम कर रहे कोटवारों ने सरकार को जगाने के लिए मानव श्रंृखला बनाई और अपना दुख बयां करने के लिए सड़क से गुजर रहे आम रहागीरों वाहन चालकों नागरिकों से झोली फेलाकर भीख भी मांगी है। जिलाध्यक्ष मालवीय ने कहा की मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के बेनर तले कोटवार सरकारी कर्मचारी घोषित करने] वेतन बढ़ाने, राजस्व के कामों के लिए आने जाने का भत्ता उपलब्ध कराने आजादी के पहले पूर्वजों को दी गई। सेवाभूमि पर मालिकाना हक देने, सेवाभूमि को दंबगों से छुड़ाने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने नीली वर्दी का रंग खाकी करने जैसी विभिन्न मांगे की जा रही है।

    फोटो-08

    Share:

    6 करोड़ आंकी बेशकीमती भूमि की कीमत, राजनीतिक दबाव में 30 साल का पट्टा

    Tue Mar 14 , 2023
    नामचीन महिला अफसर रिलीव, वाहन विवाद वाले नायब बदले, चर्चाओं में डिप्टी कलेक्टर द्वारा कराई लीज …जांच के नाम अफसरों को क्लीनचिट विजय सिंह जाट गुना। जिले की मधुसूदनगढ़ तहसील में पदस्थ चर्चित महिला नायब तहसीलदार निशा भारद्वाज को आखिरकार गुना कलेक्टर ने शिवपुरी रिलीव कर दिया अपने एडवोकेट पति को विवादित करोड़ों की भूमि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved