• img-fluid

    जांच अधिकारी भ्रष्ट है….. सान्वी मालू ने पुलिस को फिर लिखा पत्र, सतीश कौशिक मामले में की अब ऐसी मांग

  • March 14, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । अब फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक (Actor Satish Kaushik) की मौत मामले में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर विजय सिंह (Investigating Officer Inspector Vijay Singh) पर सवाल उठे हैं। अभिनेता की मौत पर सवाल उठाकर हड़कंप मचा देने वाली महिला सान्वी मालू ने फिर दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा (Delhi Police Commissioner Sanjay Arora) को पत्र लिखा है और जांच अधिकारी को बदलने की मांग की है। महिला ने पत्र में कहा है कि जांच अधिकारी भ्रष्ट है और वह उसके दुष्कर्म मामले में सबूत मिटा चुका है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सान्वी मालू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा तो उसने जांच में शामिल होने से इंकार कर दिया। महिला ने कहा कि जब तक पुलिस जांच अधिकारी को नहीं बदलेगी, तब तक वह जांच में शामिल नहीं होगी।

    उसने बताया कि जांच अधिकारी ने उसके मामले के बहुत ही महत्वपूर्ण सबूतों को नष्ट कर और अवैध रूप से हटाकर उसके आरोपी पति को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जांच अधिकारी ने उसके मामले की जांच के दौरान अंडर गार्मेंट्स, सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर जैसे सबूत को नष्ट कर चुके हैं। इसकी वह पहले भी शिकायत कर चुकी है। उसने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी उसके पति विकास मालू और उसके साथियों के साथ पूरी तरह से मिले हुए हैं। इस तथ्य की पुष्टि इस बात से की जा सकती है कि पिछले साल 22 नवंबर को जब पुलिस टीम ने उसके साथ पुष्पांजलि स्थित मालू फार्म पर छापा मारा। सभी आरोपी उस समय फार्म हाउस में मौजूद थे, लेकिन विजय सिंह ने जान बूझकर उन्हें गिरफ्तार करने के बजाए भागने में मदद की।


    उसने सीसीटीवी और डीवीआर को जब्त नहीं किया। उसने आरोपियों को जांच में शामिल होने के लिए दस दिन का नोटिस जारी किया। इस दौरान विकास मालू को सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने का काफी समय मिल गया। उन्होंने इसे साबित करने के लिए वीडियो रिकार्डिंग पेश करने की बात कही है। पत्र में उसने लिखा है कि द्वारका जिला अदालत ने भी निरीक्षक विजय सिंह की जांच को अनुचित बताया है। अदालत ने 16 जनवरी को आदेश जारी कर जांच अधिकारी, कापसहेड़ा थाना प्रभारी और एसीपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त को निर्देश दिया है। अदालत जांच अधिकारी को बदलने का आदेश जारी कर चुका है। इसके बावजूद सतीश कौशिक की मौत की जांच भी उसी अधिकारी को सौंपी गई है।

    कारोबारी समेत 20 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है पुलिस
    अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में पुलिस अब तक फार्म हाउस के मालिक विकास मालू समेत 20 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसी बीच विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या करने का आरोप लगा दिया है। पुलिस इस मामले में 174 सीआरपीसी के तहत जांच कर रही है। पुलिस ने विकास मालू का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने सतीश कौशिक की तबीयत खराब होने की बात कही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय गति रुकने की बात सामने आई है। हालांकि विकास मालू की पत्नी के आरोप के बाद पुलिस सभी पहलू पर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने विकास की पत्नी सान्वी को सोमवार 11 बजे तक जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा था, लेकिन उसने जांच अधिकारी बदलने की मांग करते हुए आने से इंकार कर दिया। इस वजह से उसका बयान नहीं हो पाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सान्वी को दोबारा नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।

    पुलिस ने खून जांच के लिए एफएसएल भेजा
    सान्वी ने जो आरोप लगाए हैं, सारे सवाल उसी पर आधारित होंगे। उसने आरोप लगाया था कि पार्टी के दौरान ड्रग्स का इस्तेमाल होता था। इसलिए पुलिस ने उनके आरोपों के बाद सतीश कौशिक के खून के नमूनों को एफएसएल जांच के लिए भेजा है। पुलिस यह देखना चाहती है कि सतीश कौशिक के खून में को किसी तरह की कोई नशा या अन्य कोई पदार्थ के अंश तो मौजूद नहीं थे। पुलिस टीम ने सतीश कौशिक के हार्ट और लंग्स की भी हिस्टोपैथोलॉजी जांच कराने के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में नमूने भेजे हैं।

    पुलिस ने कौशिक का विसरा भी जांच के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने फार्म हाउस की जांच करने के बाद वहां से सारे साक्ष्य हासिल किए हैं। यह फार्म हाउस कुबेर ग्रूप के मालिक विकास मालू का है। अभिनेता रात में इसी फार्म हाउस में रुके थे और देर रात उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। सतीश कौशिक को उनका मैनेजर फोर्टिस अस्पताल लेकर गए थे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामले की जांच के दौरान अब तक पुलिस कौशिक के निजी सचिव, फार्म हाउस के मालिक, गार्ड और फार्म हाउस में पार्टी में मौजूद मेहमान समेत 20 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

    Share:

    नहीं रहे करणी सेना के संस्‍थापक लोकेंद्र सिंह कलवी, SMS अस्‍पताल में ली अंतिम सांस

    Tue Mar 14 , 2023
    जयपुर (Jaipur) । राजस्‍थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर से इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. करणी सेना (Karni Sena) के संस्‍थापक लोकेंद्र सिंह कलवी (Founder Lokendra Singh Kalvi) का निधन (death) हो गया है. वह पिछले कुछ समय से SMS अस्‍पताल में भर्ती थे. उनका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं था. उन्‍होंने एसएमएस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved