नई दिल्ली (New Delhi)। इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) की दोहा जा रही एक फ्लाइट (flight to doha) को पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing in Karachi, Pakistan) करानी पड़ी है। दरअसल फ्लाइट में एक मेडिकल इमरजेंसी (medical emergency) के चलते यह फैसला किया गया। इंडिगो एयरलाइन ने यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट में सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ने (Passenger’s health deteriorates) के बाद फ्लाइट को कराची में लैंडिंग कराई गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 9E1736 दिल्ली से कतर की राजधानी दोहा जा रही थी। यात्रा के दौरान एक यात्री ने तबीयत खराब होने की शिकायत की, जिसके बाद प्लेन के पायलट ने नजदीकी कराची एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। जिस पर कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने फ्लाइट को लैंडिंग की इजाजत दे दी।
जिस यात्री की तबीयत खराब हुई, उनकी पहचान अब्दुल्ला (60 वर्षीय) के तौर पर हुई है और वह नाइजीरिया के नागरिक हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कराची में लैंडिंग से पहले ही यात्री की मौत हो गई। इंडिगो ने बयान जारी कर कहा है कि इस खबर से हम बहुत दुखी हैं और दिवंगत के परिजनों और संबंधियों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एयरलाइन ने कहा कि संबंधी अथॉरिटीज से संपर्क कर अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है।
एयर इंडिया विमान में धूम्रपान करने के आरोपी को जमानत
इधर, एयर इंडिया के एक विमान में धूम्रपान करने और चालक दल के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपी 34 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी। पुलिस के मुताबिक, 10 मार्च को लंदन-मुंबई की उड़ान एआई130 का एक यात्री शौचालय में धूम्रपान करता पाया गया। चालक दल के सदस्यों ने आरोपी यात्री को चेतावनी दी गई और उसके हाथ से सिगरेट लेकर फेंक दी गई। इसके बाद आरोपी ने कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। विमान के मुबंई में उतरने के बाद एयरलाइन के अधिकारियों ने आरोपी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved