मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के लीडेंड्री आर्टिस्ट सतीश कौशिक के निधन के बाद अब उनकी मौत पर कई सवाल उठ गए हैं. ये सवाल सतीश के दोस्त विकास मालू की पत्नी के बयानों के बाद उठे हैं. इस मामले में अब वह 13 मार्च को दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करेंगी. उन्होंने अपने पति विकास मालू पर सतीश की हत्या का शक जताया है. इनसे बातचीत करने से पहले पुलिस पार्टी के दिन मौजूद करीब एक दर्जन लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.
विकास मालू की पत्नी का दावा है कि सतीश कौशिक की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई बल्कि उनकी हत्या की गई है. महिला ने पति विकास पर हत्या का आरोप लगाया. मरने से पहले सतीश दोस्त विकास के साथ एक पार्टी में शामिल हुए थे. बता दें कि सतीश कौशिक के पोस्टमार्टम में इस तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ था. पोस्टमार्टम दिल्ली के दीन दयान उपाध्याय अस्पताल में हुआ था. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंबई भेज दिया गया था जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ.
दोस्ती की पत्नी ने पलट कर रख दिया केस
सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू की पत्नी के हत्या के दावों ने पूरा केस ही पलट कर रख दिया है. एक तरफ से इस हार्ट अटैक से हुई मौत माना जा रहा था लेकिन अब पुलिस इस केस की मर्डर की तरह भी जांच कर रही है. महिला ने दावा किया कि उनके पति ने 15 करोड़ रुपय के विवाद में सतीश कौशिक की हत्या की. उन्होंने बताया कि उनके पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपय लिए थे. वह पैसा नहीं चुका पा रहा था. इसी विवाद के चलते विकास मालू ने एक्टर की हत्या कर दी. बता दें कि महिला का अपने पति विकास के साथ पहले से भी विवाद चल रहा है. महिला ने विकास पर रेप का मामला भी दर्ज करवाया है.
सतीश कौशिक की मौत मामले में अब तक क्या हुआ?
दिल्ली पुलिस अब तक 174 CRPC के तहत इस मामले की जांच कर रही है. विकास मालू का बयान लिया जा चुका है. मालू ने कौशिक की तबीयत खराब होने की बात की थी. अब मालू की पत्नी का बयान दर्ज किया जाएगा. इसके बाद पुलिस दोबारा मालू से बात कर सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved