• img-fluid

    रंग पंचमी पर बेटे ने खेली खूनी होली, शराब के नशे में पिता को उतारा मौत के घाट

  • March 13, 2023

    इंदौर: इंदौर में बाप बेटे के बीच शराब पीते वक्त विवाद हो गया. मां के समझाने के बाद भी नहीं मानने पर वह अपने परिजनों के पास चली गई. वहीं बेटे ने अकेला पाकर ईंट से पिता पर जानलेवा हमला कर दिया और पिता ने इलाज के दौरान अपनी जान गवां दी. इसके बाद मां ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवाया जिसके आधार पर पुलिस हत्यारे बेटे की तलाश में जुट गई है.

    दरअसल सबसे साफ स्वच्छ शहर इंदौर में बाप-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना रंगपंचमी के अवसर पर सामने आई है. जिसमें एक बेटे ने ही बाप को मौत के घाट उतार दिया. बेटा नशे का आदी है. नशे करते वक्त हुए विवाद में पिता को घर में अकेला पाकर पहले उन्हें लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा और फिर मुंह पर ईंट मार दी जिससे घायल पिता की मौत हो गई.

    इधर एमजी रोड थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने बताया कि घटना क्षेत्र के जेल रोड के उषा फाटक की है जहां सुनील पिता पिराजी (62) और उसका बेटा हितेश दोनों आए दिन साथ बैठकर शराब पिया करते थे. शनिवार रात भी दोनों अपने घर पर ही बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे. उसी बीच हुई कहासुनी में दोनों के बीच विवाद हुआ. सुनील की पत्नी दोनों की इसी आदत से परेशान होकर वह करीब ही रहने वाली अपनी बहन के लड़के के यहां चली गई थी.


    इसी दौरान बेटे हितेश का पिता से नशे में जमकर विवाद हुआ. घर में मां नहीं थी और उस मौके का फायदा उठाकर हितेश ने पहले लांत-घूंसों से पिता के पेट में बुरी तरह मारा और फिर पास में पड़ी एक ईंट से मुंह पर वार कर दिया जिससे उसके आंख के पास गहरी चोट लग गई. इसके बाद घायल हालत में पिता को छोड़कर वह घर के बाहर सो गया. जब पत्नी लौटी तो पति को घायल हालत में पड़ा देख उसे एमवायएच हॉस्पिटल ले गई.

    पत्नी ने थाने जाकर बेटे हितेश के खिलाफ पिता पर जानलेवा हमला करने का केस भी दर्ज करवाया था. लेकिन इलाज के दौरान रविवार शाम पिता सुनील की मौत हो गई. जिसके बाद एमजी रोड पुलिस ने बेटे हितेश के खिलाफ धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए अपने ही पिता की हत्या करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया और आरोपी हितेश की तलाश शुरू कर दी है जो घटना के बाद से फरार हो गया था.

    Share:

    चुनाव के पहले सिंधिया समर्थक मंत्री ने 'शिवराज' से मांगी 6500 करोड़ की परियोजना, पत्र वायरल

    Mon Mar 13 , 2023
    भोपाल: विधान सभा चुनाव के पहले सिंधिया समर्थक मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से कई बड़ी योजना और परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के संबंध लगातार पत्राचार किया जा रहा है. ऐसा ही एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस पत्र में शिवराज सरकार के सिंधिया समर्थक जल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved