इंदौर। एक महिला ने जमीन के नाम पर जालसाजी की। उसने जमीन के एवज में एक करोड़ रुपए ले लिए और जमीन दूसरे को बेचने चली थी। इसकी भनक एक करोड़ रुपए देने वाले को लगी तो उसने पुलिस (Police) को शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि महिला पर पहले भी केस दर्ज हो चुके हैं।
भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि विष्णुपुरी के रहने वाले मोनू उर्फ मनजीत सिंह भाटिया की शिकायत पर रीता कानूनगो निवासी मिश्र नगर अन्नपूर्णा रोड के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि आदित्य नगर में रीता से 21 हजार स्क्वयर फीट की जमीन का सौदा मोनू ने किया था। इसके एवज में नकदी और आरटीजीएस के माध्यम से मोनू ने रीता को एक करोड़ रुपए दे दिए। बाद में मोनू के पास जमीन का कब्जा भी आ गया, लेकिन रीता रजिस्ट्री कराने में आनाकानी करने लगी। एक दिन वह बोहरा समाज के एक व्यापारी को उक्त जमीन बेचने के लिए दिखाने गई। जमीन पर मोनू के कब्जे के साथ कंटेनर रखा था, जिसका रीता ने ताला तोड़ा और बोहरा व्यापारी को बेचने के लिए यह जमीन दिखाई। तत्कालीन थाना प्रभारी संतोष दूधी को इसकी शिकायत हुई तो उन्होंने रीता को थाने बुलाया। इस पर रीता ने मोनू द्वारा दिए रुपए की स्लीप की साइन खुद की होने से इनकार कर दिया। शिकायत पर जांच चलती रही। साइन की जांच के लिए भोपाल एक्सपर्ट के पास भेजी गई, जिसमें पाया गया कि साइन असली है और फिर वर्तमान थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने इस मामले में कार्रवाई कर दी। पीडि़त मोनू का यह भी आरोप है कि रीता पर खासगी ट्रस्ट के साथ धांधली करने के पहले भी केस दर्ज हो चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved