• img-fluid

    अब अपना शहर बसाएंगे एलन मस्क, सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगी रहने की इजाजत

  • March 13, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दुनिया (World) के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर को खरीदने के बाद एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला (Tesla) के सीईओ अपना एक अलग शहर बसाने के बारे में सोच रहे हैं.

    वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क इस शहर को बसाने के लिए टेक्सास में हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी कर रहे हैं. अभी करीब 3500 एकड़ जमीन खरीदी भी जा चुकी है. सबसे खास बात ये है कि इस शहर को मस्क अपनी कंपनी के कर्मचारियों के लिए बसाने की तैयारी में हैं. यहां उन्हीं की कंपनी के स्टाफ रहेंगे और काम भी करेंगे.


    शहर में बसेंगे 100 मकान
    रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने इस शहर का नाम भी फाइनल कर लिया है. वह इसे स्नेलब्रुक नाम देना चाहते हैं. बात अगर इस शहर की लोकेशन की करें तो यह मस्क की कंपनी बोरिंग और स्पेस-X के निर्माणाधीन प्लांट के पास ही है. फिलहाल मस्क की योजना इस शहर में 100 मकान बनाने की है. इस शहर में तमाम सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा.

    मस्क को काफी पसंद है टेक्सास
    एलन मस्क को टेक्सास (Texas) काफी पसंद है. उन्होंने वर्ष 2020 में घोषणा की थी कि वह टेस्ला के हेडक्वॉर्टर्स और अपने घर को कैलेफोर्निया से टेक्सास में जल्द ही शिफ्ट करेंगे. इस दिशा में उन्होंने काम भी किया. उन्होंने 2022 में टेस्ला की एक फैक्ट्री ऑस्टिन में शुरू की. यही नहीं, स्पेसएक्स और बोरिंग कंपनी के लिए टेक्सास में यूनिट शुरू किया. अब मस्क टेक्सास के पास ही अपने कर्मचारियों के लिए एक शहर भी बसाना चाहते हैं.

    बहुत कम दाम पर इस तरह मिलेगा घर
    रिपोर्ट के अनुसार, इस शहर में अपने स्टाफ को कम दाम में घर देने के लिए मस्क ने प्लान भी तैयार कर लिया है. इस प्लान के तहत मस्क वन बीएचके और टू बीएचके फ्लैट करीब 65,000 रुपये प्रति माह की कीमत में देने की सोच रहे हैं. हालांकि सस्ते घर के लिए कर्मचारियों को कुछ निमय का पालन भी करना होगा. मसलन, अगर कंपनी का स्टाफ अगर नौकरी छोड़ता है या फिर उसे जॉब से निकाला जाता है तो उक्त कर्मचारी को 30 दिन के अंदर घर खाली करना होगा.

    Share:

    राहुल गांधी का बयान तख्तापलट की साजिश में विदेशी मदद लेने जैसाः बाबूलाल मरांडी

    Mon Mar 13 , 2023
    रांची (Ranchi)। झारखंड (Jharkhand) में बीजेपी विधायक दल के नेता (BJP Legislature Party Leader) और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former Chief Minister Babulal Marandi) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (cambridge university) में भारत की मौजूदा सरकार की आलोचना करते हुए लोकतंत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved