प्योंगयांग (Pyongyang)। उत्तर कोरिया (North Korea) अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। अमेरिका (America) समेत कई देशों के द्वारा चेतावनी दिए जाने पर भी लगातार मिसाइलों का टेस्ट (continuous missile test) कर रहा है। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने एक पनडुब्बी (submarine) से दो रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण (Test of two strategic cruise missiles) किया।
आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक, रविवार को अंडरवाटर लॉन्चिंग ड्रिल में पूर्वी सागर में क्योंगफो खाड़ी के पानी में मिसाइलों को 8.24 योंगंग से दागा गया। केसीएनए ने कहा कि ड्रिल में हथियार प्रणाली की विश्वसनीयता की पुष्टि हुई है और पनडुब्बी इकाइयों के पानी के नीचे से सतह पर आक्रामक संचालन की जांच की, जो डीपीआरके परमाणु निवारक के अन्य प्रमुख बलों में से एक है।
मिसाइलों ने “7,563 से 7,575 सेकंड के लिए 1,500 किमी लंबी आठ-आकार की उड़ान कक्षाओं की यात्रा करने के बाद” पूर्वी सागर में पूर्व निर्धारित लक्ष्यों को सटीक रूप से मारा। आगे कहा कि ड्रिल…विभिन्न स्थानों में परमाणु युद्ध निवारण के मौजूदा संचालन की स्थिति की पुष्टि की। इससे पहले दिन में, दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसने रविवार सुबह उत्तर के पूर्वी तटीय शहर सिनपो के पानी में एक पनडुब्बी से लॉन्च की गई एक अनिर्दिष्ट मिसाइल का पता लगाया। इसने तुरंत अन्य विवरण प्रदान नहीं किया।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच 13 से 23 मार्च तक होने वाले सैन्य अभ्यास से उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग घबराया हुआ है। यही कारण है कि किम जोंग की सरकार ने इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) से इस सैन्य अभ्यास को रोकने के लिए मांग करनी शुरू कर दी है। रविवार को उत्तर कोरिया के मीडिया में उप विदेश मंत्री किम सोन ग्योंग ने इसको लेकर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अभ्यास और सहयोगियों की बयानबाजी ने उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव को “बेहद खतरनाक स्तर” पर धकेल दिया है। इसलिए इसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अमेरिका और दक्षिण कोरिया से उनकी भड़काऊ टिप्पणियों और संयुक्त सैन्य अभ्यास को तुरंत रोकने के लिए दृढ़ता से आग्रह करना होगा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved