img-fluid

जेल में कैदियों के साथ 18 महिला पुलिसकर्मियों ने किया सेक्स, जानें कहाँ हुई ये वारदात

March 12, 2023

नई दिल्ली: जेल में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों ने कैदियों के साथ ही सेक्स संबंध बना लिए. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद 18 महिला जेलरों को बर्खास्त कर दिया गया है. ये हैरान करने वाली वारदात ब्रिटेन की सबसे बड़ी जेल एचएमपी बेरविन में हुई, जो नॉर्थ वेल्स है. इस जेल को प्राइवेट संस्था द्वारा चलाया जाता है. इस सेक्स कांड में शामिल तीन महिलाओं ने इस पूरी घटना को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

जेलर ने कैदी के साथ शेयर की कामुक तस्वीरें
एक जेलर को कैदी के साथ कामुक तस्वीरों की अदला-बदली करते हुए भी पकड़ा गया. ये भी पता चला है कि उसने चुपचाप एक फोन भी इस कैदी को दिया. जेनिफर गवान ने एक चोर को मोबाइल लाने के लिए 150 यूरो को भुगतान किया. ये कैदी दुराचार के मामले में 8 महीने से जेल में बंद है.

खतरनाक कैदियों से जेलर का गठजोड़
एमिली वॉटसन नाम की जेलर ने जेल में बंद ड्रग डीलर जॉन मैग्गी के साथ गठजोड़ किया. जान मैग्गी की खतरनाक ड्राइविंग के मामले में 8 साल से सलाखों के पीछे हैं. वो ड्राइविंग से मौत के दोषी पाए गए हैं. वहीं आयशा गुन खतरनाक लुटेरे खुरम रजाक को “अत्यधिक कामुक” तस्वीरें और वीडियो भेजने में शामिल थीं. बता दें कि प्रिज़न ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मार्क फेयरहर्स्ट द्वारा जेल के लिए हायरिंग सिस्टम की आलोचना की गई है.


हायरिंग सिस्टम पर उठाए सवाल
प्रिज़न ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि संदिग्ध भूमिका वाली महिलाओं को जेल में नौकरी दी गई. भर्ती होने वाले स्टाफ का आमने-सामने इंटरव्यू नहीं होता है. सारे इंटरव्यू जूम पर लिए जाते हैं. इतना ही नहीं जेल में नौकरियां पाने वाले बहुत से लोगों के पास जीवन का पर्याप्त अनुभव नहीं है और वे कैदियों से निपटने के लिए गंभीर नहीं होते हैं. ये आंकड़ें साबित कर रहे हैं कि हम सालों से नियुक्ति करने वालों को क्या चेतावनी दे रहे थे.

32 महिला जेल अधिकारियों के खिलाफ एक्शन
मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस के आंकड़ों के अनुसार साल 2019 की शुरुआत से अब तक कैदियों के साथ अनुचित संबंधों के लिए 32 महिला अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. बेरिविन जेल की पहले से ही ब्रिटेन की सबसे आरामदायक जेल के रूप में प्रतिष्ठा है. कैदियों के लिए यहां खास इंतजाम है. यहां कैदियों के लिए हाई क्वालिटी कमरे उपलब्ध हैं, जिनमें अटैच बाथरूम है. इसके अलावा यहां बिना सलाखों वाली खिड़कियां हैं. जेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि ज्यादातर कर्मचारी मेहनती और ईमानदार हैं लेकिन हम नियमों को तोड़ने वालों को पकड़ने के लिए और अधिक कोशिश कर रहे है.

Share:

मुकेश अंबानी को एक हफ्ते में 40 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, दूसरी कंपनियों का भी बुरा हाल

Sun Mar 12 , 2023
नई दिल्ली: शेयर बाजारों (Share Market) में कमजोरी के रुख के बीच देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का संयुक्त तौर पर मूल्यांकन पिछले हफ्ते 1,03,732.39 करोड़ रुपये घट हो गया है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और ICICI बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. पिछले हफ्ते बीएसई के 30 शेयरों वाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved