लाहौर (Lahore)। इस समय पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक हालत (economic condition) सुधरने का नाम नहीं ले रही, लेकिन यहां के नेताओं पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, भारतीय टीवी चैनल उसका मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीवी चैनल खुशी-खुशी ऐलान कर रहे हैं कि पाकिस्तान किस तरह तबाही की ओर बढ़ रहा है। पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान जिल्ले शाह के ईसाल-ए-सवाब के लिए एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा नेताओं के पास पाकिस्तान और विदेशों में बड़ी संपत्ति है और उन्हें पाकिस्तान के लोगों की परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कानून का राज नहीं है और देश जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, पाकिस्तान के बच्चों का कोई भविष्य नहीं है। इमरान ने कहा, “जिस तरह से वे देश के साथ व्यवहार कर रहे हैं, आपके और आपके बच्चों के लिए कोई भविष्य नहीं है। पाकिस्तान इस तरह नहीं चल सकता, बस भारत के टीवी चैनलों को देख लो। वे कैसे पाकिस्तान की स्थिति का मजाक उड़ाते हैं। वे (भारतीय चैनल) खुशी से ऐलान कर रहे हैं कि पाकिस्तान तबाही की ओर बढ़ रहा है।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इसलिए बना था कि हम एक आजाद मुल्क बनना चाहते थे। हम एक वो मुल्क बनना चाहते थे जो मदीने के रियासत के उसूलों पर था। जिसका सबसे बड़ा उसूल इंसाफ था। सब कुछ आ गया लेकिन रूल ऑफ लॉ (कानून का राज) नहीं आया। जिल्ले शाह की मौत उसका सबूत है।” जिल्ले शाह के नाम से मशहूर अली बिलाल की कथित हत्या के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार पर जमकर निशाना साधा। अली बिलाल इमरान खान की पार्टी समर्थक थे जिनकी कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज में मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved