मुंबई। सतीश कौशिक का अचानक चले जाना सिनेमा इंडस्ट्री के लिए एक गहरा सदमा है, जिससे उभरना बेहद मुश्किल हो रहा है। अभिनेता के जाने के बाद सिनेमा जगत के तमाम सितारे उन्हें याद करते हुए भावुक हो रहे हैं। अभिनेता के सबसे अच्छे दोस्त अनुपम खेर उनके चले जाने के बाद से अत्यधिक दुखी हैं। अब अनुपम अपने दोस्त के लिए 21 मार्च को प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम खेर अपने दिवंगत दोस्त सतीश की प्रार्थना सभा का आयोजन करेंगे। कहा जा रहा है कि अभिनेता के लिए कोई चौथा समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। उनका परिवार 20 मार्च तक हर दिन प्रार्थना करेगा। वहीं, 21 मार्च को अनुपम उनके लिए प्रार्थना सभा करेंगे और इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिनेमा जगत के कई लोगों को बुलाएंगे। अभिनेता ने पहले ही इंडस्ट्री के कई लोगों को संदेश भेजा है, लेकिन फिलहाल स्थान और समय की जानकारी सामने नहीं आई है।
अभिनेता और निर्माता सतीश कौशिक का निधन आठ मार्च को हुआ था। वहीं, अब सतीश की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि अभिनेता का निधन संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ था। दरअसल, पुलिस की टीम उसी फार्म हाउस पर पहुंची थी, जहां सतीश आखिरी समय में मौजूद थे। इस दौरान फार्म हाउस पर पुलिस को आपत्तिजनक दवाइयां बरामद हुई। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है।
निधन से पहले अभिनेता पूरी तरह से स्वस्थ थे। उन्होंने एक दिन पहले यानी सात मार्च को मुंबई के जुहू में शबाना आजमी के घर पर होली पार्टी की थी, जिसके बाद वह मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए और यहां एक निजी फार्म हाउस पर अपने करीबी दोस्तों के साथ होली पार्टी में शामिल हुए। अभिनेता का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए और होली खेलते हुए नजर आ रहे थे। उसी दिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अभिनेता को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और भर्ती किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved