• img-fluid

    पांच दिन में 5 मर्डर केस से दहला MP का ये शहर

  • March 11, 2023

    जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में इस साल की होली अपराध वाली रही. पांच दिन में पांच मर्डर (five murders) ने प्रशासन और पुलिस (Administration and Police) के लॉ एंड आर्डर पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया. तीन मामलों में आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. अधिकतर घटनाएं शराबखोरी के कारण हुई. शुक्रवार की शाम सोते समय चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी. घटना गोरखपुर थानांतर्गत जोगी मोहल्ला की है. 37 वर्षीय अमित बेन दादी ललिता बेन और चाचा राजू बेन के साथ रहता था. अमित बेन की हत्या का कारण पेंशन का विवाद बना.

    ललिता बेन को मिलने वाली पति की पेंशन के कारण आए दिन अमित और राजू में झगड़ा होता था. शुक्रवार की शाम चाचा राजू ने भतीजे अमित के सिर पर सोते समय पटिए से हमला कर दिया. हमले में घायल अमित के सिर से खून बहने लगा. परिजन अमित को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण सिर से अत्यधिक मात्रा में खून बहना था. सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजू को घर के पास से ही हिरासत में ले लिया. वारदात में इस्तेमाल पटिया भी जब्त कर लिया गया है.

    गुरुवार रात गोराबाजार थाना क्षेत्र में चौकीदार को लाठी से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. बरेला परसवाड़ा निवासी गुलाबनाथ तिलहरी स्थित संतोष पटेल के प्लॉट में चौकीदारी करता था. मृतक का साथी श्रमिक वीरेन्द्र और उसकी पत्नी प्यारी बाई भी प्लॉट में रहते थे. किसी बात पर वीरेन्द्र और गुलाबनाथ में विवाद हो गया. गुस्साए वीरेन्द्र ने गुलाबनाथ के सिर पर लाठी से वार कर दिया. लाठी की चोट से गुलाबनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. गोराबाजार टीआई विजय परस्ते ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. वीरेन्द्र को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं.


    बेलखेड़ा थानांतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर दी. कुल्हाड़ी से हुए हमले में बेटी भी घायल हो गई. वारदात के बाद आरोपी जंगल में छिप गया. पुलिस कंट्रोल रूम से जानकारी मिली है कि आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल पर पुलिस को प्रहलाद लोधी की 47 वर्षीय पत्नी तारा बाई लोधी मृत हालत में पड़ी मिली थी. 19 वर्षीय बेटी रंजना लोधी ने बताया कि पापा शराब पीने के आदी हैं.

    रुपए नहीं मिलने पर मम्मी से मारपीट किया करते थे. 8 मार्च होली के दिन दोपहर साढ़े 3 बजे खेत में पापा का मां से विवाद हो गया. गुस्से में पापा ने कुल्हाड़ी मारकर मम्मी की हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आई बड़ी बहन रजनी को भी पापा ने घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद पापा मौके से भाग निकले. बहन रजनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    माढ़ोताल थानांतर्गत कठौंदा प्लांट के पास बाइक से घर लौट रहे एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार न्यू अम्बेडकर नगर चंडालभाटा गोहलपुर निवासी 32 वर्षीय सचिन खटीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शुक्रवार को शिव धाम कॉलोनी आईटीआई रोड पर 34 वर्षीय आरोपी रज्जन दुबे और दीपक दुबे को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में इस्तेमाल चाकू और जब्त कर आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

    माढ़ोताल थानांतर्गत पुरानी बस्ती निवासी युवक पर गुरुवार को कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार पुरानी बस्ती निवासी 21 वर्षीय सौरभ रैकवार को गुरुवार की शाम कटंगी रोड पर जाते समय राजकुमार अहिरवार, अभिषेक अहिरवार और सचिन ने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया. परिजनों ने घायल सौरभ को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई. सीएसपी तुषार सिंह के मुताबिक पुलिस ने एक आरोपी सचिन को हिरासत में ले लिया है.

    Share:

    कल मांड्या और हुबली-धारवाड़ का दौरा करेंगे PM मोदी, राष्ट्र को समर्पित बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे

    Sat Mar 11 , 2023
    – 16 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास नई दिल्ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को कर्नाटक में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “मैं मांड्या और हुबली-धारवाड़ (Mandya and Hubli-Dharwad) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved