• img-fluid

    विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके ‘लोकतंत्र की हत्या’ की – मल्लिकार्जुन खड़गे

  • March 11, 2023


    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने केंद्र की मोदी सरकार पर (On the Modi Government at the Center) विपक्षी नेताओं के खिलाफ (Against Opposition Leaders) केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Investigative Agencies) का दुरुपयोग करके (By Misusing) ‘लोकतंत्र की हत्या’ करने (‘Murder of Democracy’) का आरोप लगाया है (Is Charged) ।


    मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट भाजपा पर हमला करते हुए कहा, मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है। खड़गे ने कहा, जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियां कहां थीं? जब परम मित्र की संपत्ति आसमान छूती है तो जांच क्यों नहीं होती? इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।

    उन्होंने कहा, पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ईडी बैठा रखी है। उनकी गर्भवती पत्नी और बहनों को सताया जा रहा है। लालू प्रसाद जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार पर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद खड़गे का बयान आया है। ये छापेमारी दक्षिणी दिल्ली के उस घर में हुई, जहां लालू यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद थे। इसके साथ ही ईडी ने बिहार के कई शहरों में भी लालू प्रसाद यादव के परिवार और आरजेडी नेताओं के परिसरों में छापेमारी की, वहीं बीते सोमवार को पटना में सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी से चार-पांच घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद अगले दिन मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी दिल्ली में करीब 2.30 घंटे तक पूछताछ की गई थी।

    Share:

    Karnataka Election 2023: मार्च के अंत तक हो सकता है तारीखों का ऐलान, EC ने शुरू की तैयारी

    Sat Mar 11 , 2023
    नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान इस महीने के अंत तक हो सकता है. इसकी भूमिका बननी प्रारंभ हो गई है. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के मकसद से अपना दौरा पूरा कर लिया है. गुरुवार से शुरू हुआ ये दौरा शनिवार को पूरा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved