नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान इस महीने के अंत तक हो सकता है. इसकी भूमिका बननी प्रारंभ हो गई है. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के मकसद से अपना दौरा पूरा कर लिया है. गुरुवार से शुरू हुआ ये दौरा शनिवार को पूरा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चूंकि राज्य विधान सभा का कार्यकाल 24 मई को पूरा होगा लिहाजा चुनावी प्रक्रिया इससे पहले ही पूरी हो जाएगी.
चुनाव आयोग ने लिया तैयारियों का जायजा
कर्नाटक दौरे के दौरान बीते तीन दिनों में आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों मसलन चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की. चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही अब तक हुए काम मसलन मतदाता सूची का दोबारा प्रकाशन, सुरक्षा, संवेदनशील बूथ और क्षेत्र सहित कई मसलों पर समीक्षा भी की. इसी दौरे के आधार पर राज्य विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम बनेगा.
ये अधिकारी भी शामिल
आयोग की टीम का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार कर रहे हैं. दल में निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल के साथ आयोग के कई उपायुक्त और विशेषज्ञ अधिकारी भी साथ हैं. चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ जरूरतों, इंतजाम, स्थानीय त्योहार, परीक्षा, छुट्टियां आदि के लिहाज से चुनावी कार्यक्रम बनाने का बुनियादी खाका खींचने की शुरुआत की.
1320 बूथ महिला अधिकारी और कर्मचारी संचालित करेंगी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बेंगलुरु में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 2011 की जनगणना के मुताबिक राज्य की कुल आबादी छह करोड़ दस लाख है. हमारे लिए महिलाओं और युवाओं को बूथ तक लाना बड़ा टास्क होगा. राज्य भर में 58,282 बूथ बनाए जाने हैं. हर बूथ पर औसतन 883 वोटर होंगे. राज्य भर में 1320 बूथ महिला अधिकारी और कर्मचारी ही संचालित करेंगी. जबकि सवा दो सौ बूथ शारीरिक तौर पर अक्षम अधिकारी कर्मचारी कुशलता पूर्वक संचालित करेंगे.
कर्नाटक विधान सभा का कार्यकाल 24 मई 2023 तक
सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि कुल बूथ में से 50 फीसद बूथ यानी करीब 29 हजार बूथ चुनाव का लाइव वेबकास्ट करेंगे. कर्नाटक विधान सभा का कार्यकाल 24 मई 2023 तक है. यहां विधान सभा में 224 सीटें हैं. पिछले चुनाव के लिए मतदान 12 मई 2018 को एक चरण में ही हुआ था. इसके लिए आयोग ने 27 मार्च 2018 को चुनावी कार्यक्रम का बिगुल फूंक दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved