उज्जैन। भैरवगढ़ जेल तथा उसके अधीन उप जेलों में करीब 600 कर्मचारी काम करते हैं एवं पिछले एक-डेढ़ वर्ष के दौरान कर्मचारियों की जीपीएफ राशि बाले-बाले ही निकाल ली गई जो कि करोड़ों में हो सकती है। यह पूरा मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है तथा भोपाल जेल विभाग के निर्देश पर जाँच शुरु हुई है। सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में पिछले एक डेढ़ साल में कई कर्मचारियों के जीपीएफ खातों से जीपीएफ की राशि निकाली गई लेकिन वह राशि उनके खातों में नहीं पहुंचते हुए ट्रेजरी से सीधे निकालकर लेखा विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने मिलीभगत कर अपने खातों में जमा हुई। एक शिकायत के बाद जिला कोषालय में जांच शुरू करवाई गई तो बड़ा घोटाला सामने आने की बात सामने आ रही है। इस पूरे मामले में कलेक्टर ने जाँच के आदेश दिए हैं तथा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जाँच हो रही है। कुछ दिनों में खुलासा होगा।
जेल अधीक्षक उषा राजे ने बताया कि मुझसे कुछ कोषालय और कलेक्ट्रेट से जुड़े अधिकारियों ने जरूर पूछा था कि आपके यहाँ 8 लोगों का जीपीएफ निकला या नहीं, उन 8 लोगों की मैंने पुष्टि कराई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बीते एक डेढ़ साल में सेंट्रल भैरवगढ़ एवं अन्य जेल जो इनके अधीन आती है, इनमें कर्मचारियों की संख्या 600 से अधिक है। उज्जैन संभागीय जेल के अंतर्गत देवास, बडऩगर, सुसनेर, सोनकच्छ, कन्नौद, तराना, खाचरौद, बागली, महिदपुर आगर सहित 11 जेल आती हैं जिनमें करीब 600 कर्मचारी पदस्थ हैं। इनकी जीपीएफ राशि फर्जी रूप से निकलाकर निजी खातों में ट्रांसफर की गई है। इस संबंध में उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जाँच के आदेश दिए हैं और भोपाल स्तर पर भी जाँच कराई जा रही है। जेल अधीक्षिका श्रीमती उषा राजे ने कहा कि उनसे भी इस संबंध में वरिष्ठ स्तर पर जानकारी मांगी गई है। इस पूरे मामले में कई कर्मचारी लिप्त हो सकते हैं।
बच्चे को पीटने पर जयसिंहपुरा में विवाद
उज्जैन। कल रात जयसिंहपुरा के समीप गौंड बस्ती में बच्चे को मारने की बात पर आरोपी ने युवक को गाली-गलौज कर बुरी तरह से पीटा। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा के समीप गौंड बस्ती में रहने वाले सौरभ पिता शिवराज के साथ बच्चे को मारने की बात को लेकर वहीं रहने वाले आरोपी ने विवाद किया।
पुरानी रंजिश में अधेड़ को पीटा
उज्जैन। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि कसाई वाड़ा क्षेत्र में कल शाम खजूरवाली मस्जिद निवासी मुन्ना पिता नानूराम गया था। इस दौरान एक आरोपी से उसका विवाद चल रहा है जो उसे मिल गया और उसने गाली गलौज कर उसे बुरी तरह से पीट दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved