कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पास बिधाननगर इलाके से बिजली कनेक्शन नाम पर बड़े फ्रॉड का खुलासा हुआ है. बिजली कनेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने कौशिक पाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए कौशिक पाल के बैंक लेनदेन की जांच के दौरान पाया गया कि बैंक में 32 करोड़ 81 लाख 99 हजार रुपए का लेन-देन हुआ है.
पुलिस ने इस राशि की लेनदेन के सबूत मांगा, लेकिन आरोपी बैंक लेनदेन का सबूत नहीं दे पाया. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर हिरासत की अपील करेगी. बता दें कि बिजली कनेक्शन निष्क्रिय करने के लिए मैसेज बॉक्स लिंक और उस लिंक पर क्लिक करते ही 40940 रुपये गायब हो गए थे. इस बाबत शिकायत के आधार पर बिधान नगर साइबर शाखा की पुलिस ने कसबा टैगोर पार्क से कौशिक पाल को गिरफ्तार कर लिया.
साल्टलेक के निवासी की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की थी जांच
पुलिस के अनुसार विगत 22.9.22 साल्टलेक के डीए निवासी रतनलाल अग्रवाल ने शिकायत की कि कॉल के बाद मैसेज में एक लिंक दिया गया था, जिसमें बीमा प्रीमियम की राशि को निष्क्रिय करने के लिए कहा गया था और उस लिंक पर क्लिक करने पर करीब 40940 रुपये गायब हो गये.
इस आरोप के बाद पुलिस ने टैगोर पार्क से कौशिक पाल को गिरफ्तार कर लिया. उसके चालू खाते के लेन-देन का ठिकाना ढूंढ़ने पर पुलिस को पता चला कि करीब 33 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है. आय का स्रोत क्या है? जब इसकी जानकारी मांगी, तो वह देने में असमर्थता जताई.
पुलिस जांच के बाद करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन का हुआ खुलासा
बिधाननगर साइबर अपराध थाना ने केस संख्या 150/22 दिनांक 22.09.2022 यू/एस-419/420/120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि वह 41A Cr.PC नोटिस का अनुपालन करने के लिए अपने वकील के साथ पुलिस स्टेशन आया था, क्योंकि उसके वर्तमान बैंक अकाउंट में 32 करोड़ 81 लाख 21 हजार रुपये की भारी संदिग्ध राशि डेबिट की गई और 32 करोड़ 81 लाख 99 हजार जमा की गई थी.
आशंका जताई जा रही है कि यह चालू खाता अपराध में इस्तेमाल के लिए खोला गया था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कौशिक पॉल, 29 वर्ष, पुत्र- राबिन पॉल 423 लस्करहाट दूसरी मंजिल पीएस- कसबा, टैगोर पार्क क्रॉसिंग, कोलकाता- 700039, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. अगले दिन पुलिस हिरासत की प्रार्थना के साथ उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved