img-fluid

मासूम को लेकर सडक़ पार कर रही थी महिला, कार ने मारी टक्कर, मौत

March 11, 2023

घायल अवस्था में महिला का इलाज जारी….बेटे की मौत

इन्दौर। पांच माह के बच्चे (five month Baby) को गोद में बैठाकर सडक़ पार कर रही एक महिला को कार सवारों ने रौंद दिया। घटना में महिला और उसका बच्चा उछलकर दूर फिकाए। गंभीर चोटे लगने के चलते बच्चे की मौत हो गई। मां का इलाज जारी है। घटना के बाद महिला के पति ने 2 किलोमीटर तक पीछा कर तीन में से एक कार सवार को पकड़ा और पुलिस को सौंपा।


5 माह के मोक्ष पिता प्रदीप निवासी संजीवनी नगर खजराना के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि कल प्रदीप, पत्नी शीतल, बेटी और बेटा बाइक से घर लौट रहे थे। सडक़ पार करने के दौरान प्रदीप की पत्नी बेटे मोक्ष को लेकर उतर गई। प्रदीप ने बाइक पर बैठाकर बेटी को तो सडक़ पार करवा दी, लेकिन पैदल सड़क़ पार कर रही शीतल और गोद में बैठे उसके बेटे को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे वे उछलकर सडक़ के बीच गिरे। टक्कर के बाद शीतल की गोद से मोक्ष भी उछल गया था। मोक्ष को गंभीर चोटे आने के चलते उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई, जबकि शीतल का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना को देख रहे प्रदीप ने कार सवारों का पीछा किया और 2 किलोमीटर दूर उन्हें पकड़ लिया। हालांकि कार में सवार तीन में से दो लोग उतरकर भाग गए। कार चला रहा शख्स ही उसके हाथ आया, जिसे पुलिस को सौंपा गया है। कार का नंबर एमपी-09 सीएन 6153 है।

Share:

रीगल पर स्टेशन, स्काय वॉक से जोड़ेंगे मेट्रो को

Sat Mar 11 , 2023
एक बार फिर चौपट यातायात के लिए सिटी मोबिलिटी प्लान का हल्ला – ओवरब्रिजों का जाल बिछाने के साथ रोड नेटवर्क बढ़ाने का किया दावा इंदौर। एक तरफ मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) का काम चल रहा है, दूसरी तरफ शास्त्री ब्रिज (Shastri Bridge) को नया बनाने, चौड़ा करने की कवायद के साथ ही भविष्य के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved