• img-fluid

    देश का औद्योगिक उत्पादन जनवरी महीने में 5.2 फीसदी बढ़ा

  • March 11, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर राहत देने वाली खबर है। देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) (Country’s Index of Industrial Production (IIP)) जनवरी में 5.2 फीसदी बढ़ा (grew 5.2 percent in January) है। हालांकि, पिछले साल जनवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन दो फीसदी बढ़ा था। आईआईपी के आधार पर मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन दिसंबर, 2022 में 4.7 फीसदी बढ़ा था।

    राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के मुताबिक देश का उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) जनवरी में 5.2 फीसदी बढ़ा है। एनएसओ ने कहा कि बिजली, खनन और विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के चलते जनवरी, 2023 में औद्योगिक उत्पादन थोड़ा बेहतर रहा।


    एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 3.7 फीसदी बढ़ा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1.9 फीसदी था। वहीं, खनन क्षेत्र का उत्पादन 8.8 फीसदी और बिजली क्षेत्र का उत्पादन 12.7 फीसदी बढ़ा है। इसी तरह पूंजीगत वस्तुओं के खंड में जनवरी में 11 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह आंकड़ा 1.8 फीसदी था।

    आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के उत्पादन में 7.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि एक साल की समान अवधि में इसमें 4.4 फीसदी की गिरावट रही थी। उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुओं का उत्पादन 6.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 3.1 फीसदी था। वहीं, अवसंरचना या निर्माण वस्तुओं में 8.1 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3.1 फीसदी था।

    राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि प्राथमिक वस्तुओं के उत्पादन में जनवरी महीने के दौरान 9.6 फीसदी की वृद्धि हुई है। एनएसओ के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) के दौरान आईआईपी में वृद्धि 5.4 फीसदी रही। हालांकि, एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 13.7 फीसदी रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बाघों से मिलेगी शिवपुरी को अंतरराष्ट्रीय पहचानः शिवराज

    Sat Mar 11 , 2023
    – कहा- महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी लाड़ली बहना योजना भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया (Rajmata Vijayaraje Scindia) और माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन शिवपुरी के लिए ऐतिहासिक है। शिवपुरी जिले में 27 वर्ष बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved