img-fluid

WPL 2023: मुबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

March 10, 2023

मुबई (Mumbai)। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women’s Premier League 2023-WPL) के 7वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC) को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 18 ओवर में सिर्फ 105 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई थी। जवाब में यास्तिका भाटिया (41) और हेली मैथ्यूज (32) की शानदार पारियों के दम पर मुंबई ने आसानी से जीत हासिल कर ली। दिल्ली की गेंदबाज मैच में सिर्फ 2 विकेट लेने में कामयाब रहीं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 18 ओवरों सिर्फ 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से मेग लैनिंग (46) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 106 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी मुंबई टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के लिए सायका इशाका और हेली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट झटके। दिल्ली का कोई भी गेंदबाज मैच में छाप नहीं छोड़ पाया।


यास्तिका ने मुंबई के लिए मैच में शानदार पारी खेली। उन्होंने 32 गेंद में 41 रन बनाए और दिल्ली की टीम को मैच में वापसी करने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 128.12 का रहा। वह अपने WPL करियर का पहला अर्धशतक लगाने से चूक गईं। इससे पहले यास्तिका ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 23 रन बनाए थे। ये WPL में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

सायका ने लगातार तीसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। वह WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके 3 मैच में 9 विकेट हो चुके हैं। बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट और गुजरात के खिलाफ 4 विकेट लिए थे। मैच में उन्होंने लैनिंग, शफाली और जेमिमा रोड्रिगेज को आउट किया। सायका ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है। मैथ्यूज और इस्सी बोंग को भी 3-3 विकेट मिले।

लैनिंग को छोड़कर दिल्ली का कोई बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। लैनिंग ने 41 गेंद का सामना किया और 5 चौके की मदद से 46 रन बनाने में कामयाब रहीं। उनका किसी भी बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया। इससे पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 72 और यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ 70 रन बनाए थे। मुंबई की टीम को इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत मिली है। दिल्ली को टूर्नामेंट में पहली हार मिली है।

Share:

प्याज का बफर स्टॉक बना रहा एनसीसीएफ, किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों पर ध्यान

Fri Mar 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केन्द्र सरकार (central government) देश में उपभोक्ताओं और किसानों के हितों (interests of consumers and farmers) को ध्यान में रखते हुए एक बफर स्टॉक (buffer stock) तैयार कर रही है। बफर स्टॉक महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) में तैयार हो रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved