भोपाल। लोक निर्माण विभाग आगामी 30 वर्षों के यातायात में होने वाली वृद्धि का आकलन कर विकास योजनाओं का निर्माण कर रहा है। शहर के किसी भी हिस्से से एयरपोर्ट पहुचने में 30 मिनट से अधिक का समय ना लगे और यातायात सुगम रहे। इसके लिए रोशनपुरा चौराहा से गांधी नगर स्टेट हैंगर तक 9.42 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण कराया जाएगा। इस ब्रिज का करीब ढाई किलोमीटर का हिस्सा बड़े तालाब के ऊपर से होकर गुजरेगा। इसकी शुरुआती लागत 1738 रुपये मानी गई है। रोशनपुरा चौराहे से स्टेट हैंगर गांधी नगर तक एलिवेटेड कारिडोर न्यूमार्केट और रोशनपुरा चौराहे के ट्रैफिक को बिना पुराने भोपाल में उतारे सीधे शहर से बाहर कर देगा। हालांकि इसमें कमला पार्क, खानूगांव और लालघाटी के पास कारिडोर को एप्रोच रोड से जोड़ा जाएगा, जिससे यहां का ट्रैफिक स्मूथ हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved