नई दिल्ली (New Delhi) । इंडिगो की उड़ान (Indigo flight) के शौचालय (toilet) में कथित रूप से धूम्रपान (smoking) करते हुए एक 24 वर्षीय महिला (Woman) पकड़ी गई है। ये फ्लाइट कोलकाता से उड़ान भरी थी। बाद में पिछले सप्ताह 24 वर्षीय महिला को बेंगलुरु (Bengaluru) आने पर गिरफ्तार किया गया था और फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारी के शंकर द्वारा दर्ज कराई गई एक पुलिस शिकायत के अनुसार प्रियंका सी, जो 5 मार्च को कोलकाता से रात 9.50 बजे इंडिगो 6E-716 उड़ान में सवार हुई थी, उनको केबिन क्रू द्वारा उड़ान के बीच में शौचालय में धूम्रपान करने का संदेह था। बाद में केबिन क्रू ने उन्हें दरवाजा खोलने के लिए कहा।
शिकायत के मुताबिक जब दरवाजा खोला गया तो कूड़ेदान में एक सिगरेट पड़ी मिली और चालक दल ने उसे पानी से बाहर निकाला। फ्लाइट में सीट नंबर 17F पर यात्रा करने वाली यात्री के बारे कप्तान को सूचित किया गया और फ्लाइट के बेंगलुरु में उतरने के बाद महिला को सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया। इसके बाद उसे एयरपोर्ट पुलिस के पास ले जाया गया, जिसने भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (जो कोई भी इतनी लापरवाही से कोई कार्य करता है जिससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ जाए) के तहत मामला दर्ज किया।
कोलकाता-बेंगलुरु उड़ान की अवधि लगभग 2.5 घंटे है। आईपीसी की धारा 336 (IPC section 336) में तीन महीने की जेल या 250 रुपये का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
बता दें कि पिछले हफ्ते न्यू-यॉर्क से अमेरिकन एयरलाइंस की नई दिल्ली जाने वाली उड़ान में एक यात्री आर्या वोहरा ने कथित तौर पर नशे की हालत में एक साथी यात्री पर पेशाब कर दिया था। यह घटना कथित तौर पर विमान संख्या AA292 में हुई। यात्री अमेरिका में एक छात्र है। वह दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी (Defence colony) का रहने वाला है। वहीं एयरलाइन ने छात्र पर ट्रेवल करने पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया है। आरोपी अमेरिकी विश्वविद्यालय (US university) का छात्र है। वह नशे की हालत में था और सोते समय पेशाब कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved