• img-fluid

    चांचौडा थाना क्षेत्र में विवाहिता से बलात्कार के आरोपियों को मात्र 15 घंटों में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा

  • March 09, 2023

    गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में महिलाओं एवं बच्चियों पर घटित अपराधों में त्वरित व सख्त कार्यवाही हेतु अपने अधीनस्थों को निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं । जिसके तहत गुना द्वारा इस प्रकार के अपराधों में तत्परता से कार्यवाहियां कर इन अपराधों के आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार कर उनके अंजामों तक पहुंचाया जा रहा है । इसी सिलसिले में एसडीओपी चांचौडा श्रीमति दिव्या सिंह रजावत के मार्गदर्शन में चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह गौर एवं उनकी टीम द्वारा थाना अंतर्गत एक विवाहिता से बलात्कार के मामले में तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर उसके साथ बलात्कार करने वाले दोंनो आरोपियों को मात्र 15 घंटों में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
    उल्लेखनीय है कि 35 वर्षीय एक विवाहित महिला द्वारा 6 मार्च की रात को चांचौडा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आज से करीबन एक साल पहले घर पर उसे अकेला पाकर उसे जान से मारने की धमकी देकर बनबारी प्रजापति निवासी बीनागंज द्वारा उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया गया था, इसके कुछ दिनों बाद ही बनाबारी के दोस्त तरूण ग्वाल निवासी बीनागंज द्वारा उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और उससे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार गलत काम किया, जब उसके द्वारा तरूण ग्वाल से शादी करने के लिये बोला गया तो तरूण ने उससे शादी करने से साफ इनकार कर दिया है । जिसकी रिपोर्ट पर से दोंनो आरोपियों बनबारी प्रजापति एवं तरूण ग्वाल निवासीगण बीनागंज के विरूद्ध चांचौडा थाने पर अप.क्र. 90/23 धारा 376(2)(एन), 376(2)(च), 506, 34 भादवि के तहत प्रकऱण दर्ज कर विवेचना में लिया ।



    गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं पर घटित मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु दिये जा रहे निर्देशों के तहत चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह गौर अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सघनता से लग गये और जिनकी तलाश में निरंतर दविशें दी गईं, जिसके परिणामस्वरूप मात्र 15 घंटों के भीतर ही गत् दिनांक 07 मार्च की सुबह ही प्रकरण के दोंनो आरोपियों बनबारी उर्फ बब्लू पुत्र घीसालाल प्रजापति उम्र 37 साल एवं तरूण पुत्र दयाराम घोसी उम्र 23 साल निवासीगण बीनागंज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। चांचौडा थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह गौर, उपनिरीक्ष्सक जयनारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक कमल सिंह रघुवंशी, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी एवं आरक्षक रघुकुल तिलक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।

    Share:

    ओलों की मार से 11 ग्राम हुए प्रभावित, कलेक्टर के साथ विधायक प्रभावित ग्रामों का लिया जायजा

    Thu Mar 9 , 2023
    चिंता ना करें किसान जब तक शिवराज सिंह चौहान है-हरि सिंह सप्रे सिरोंज। सोमवार को ओलावृष्टि होने के कारण विकासखड के 11 ग्रामों में किसानों की धनिया सरसों की फसल पूरी तरह से प्रभावित हो गई है गेहूं चने की फसल में भी नुकसान होने की बात सामने आ रही है । पीडि़त किसानों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved